Advertisement

मुजफ्फरपुर: नाबालिग से रेप और हत्या के मामले में पुलिस को मिले कई अहम सुराग, आरोपी ने मृतका को किए थे 213 कॉल

मुजफ्फरपुर में नाबालिग लड़की से रेप और हत्या के मामले में पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं. पुलिस ने आरोपी के संपर्क आए लोगों की कॉल डिटेल को निकलाकर जांच शुरू कर दी है. साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई विशेष टीम का गठन कर छापेमारी की जा रही है.

रेप और हत्या के आरोपी की तलाश में पुलिस ने की छापेमारी रेप और हत्या के आरोपी की तलाश में पुलिस ने की छापेमारी
मणि भूषण शर्मा
  • मुजफ्फरपुर,
  • 16 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST

बिहार के मुजफ्फरपुर में नाबालिग लड़की से रेप और हत्या के मामले में पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं. जानकारी के मुताबिक आरोपी संजय राय ने एक महीने में 213 बार मृतक छात्रा के मोबाइल पर कॉल किया था. साथ ही घटना वाली रात करीब 10 बजे में लड़की को फोन किया गया था. जांच के दौरान पुलिस को यह भी पता चला है कि आरोपी ने उस रात कई और लोगों से भी फोन पर बात की थी. 

Advertisement

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला था कि लड़की के सिर, गाल और गर्दन पर चोट के गहरे निशान मिले थे. पुलिस को अब बायोलॉजिकल जांच रिपोर्ट का इंतजार है. पुलिस ने आरोपी के संपर्क आए लोगों की कॉल डिटेल को निकलाकर जांच शुरू कर दी है. 

हत्या और रेप से पहले आरोपी ने लड़की को किया था कॉल 

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई विशेष टीम का गठन कर छापेमारी की जा रही है. साथ ही पुलिस ने कोर्ट से आरोपी के घर कि कुर्की के लिए अवेदन दिया है. बात दें, मंगलवार को मृतका की मां ने आरोपी संजय राय समेत पांच अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. पर अब तक इस मामले में किसी कि गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. 

पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी की 

बिहार में हुई इस वारदात और पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुई जूनियर डॉक्टर की हत्या मामले में कई समानताएं हैं. कोलकाता में जूनियर डॉक्टर की हत्या की वारदात सामने आने के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन मुजफ्फरपुर में 14 साल की नाबालिग छात्रा से रेप और हत्या का आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement