
बिहार के सहरसा जिले में नाबालिग के साथ चलती कार में तीन लोगों ने कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया. पीड़िता के शिकायत पर पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मंगलवार को जानकारी देते हुए कहा कि वारदात में शामिल कार को जब्त कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है .
पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने एक न्यूज एजेंसी को बताया, पीड़िता ने सोमवार को सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई कि 14 सितंबर की शाम को चलती कार में तीन लोगों ने बंदूक की नोक पर उसका यौन उत्पीड़न किया. उन्होंने कहा, उसकी शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया और मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया गया.
ये भी पढ़ें- कानून बदला मगर हालात नहीं... अब भी हर दिन 86 रेप, जानें- कौन सा स्टेट महिलाओं के लिए सबसे 'अनसेफ'
मंगलवार को एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
साथ ही पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट का इंतजार है. एसपी ने कहा कि पुलिस ने सदर इलाके में हुई घटना के सिलसिले में मंगलवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. बाकी दो आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया है.
उन्होंने कहा कि घटना की सभी कोणों से जांच की जा रही है, जिसमें यह भी शामिल है कि अपराध बंदूक की नोक पर किया गया था या नहीं. वहीं, अपराध में कथित तौर पर इस्तेमाल किए गए कार को जब्त कर लिया गया है.