Advertisement

Bihar: मोबाइल लूटकर भाग रहे थे बदमाश, ट्रेन से कटकर दो की मौत, 2 गिरफ्तार

पटना में बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने मोबाइल लूटपाट की. शोर मचाने पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और एक लुटेरे को पकड़ लिया. वहीं, भाग रहे तीन लुटेरे ट्रेन की चपेट में आ गए. इसमें दो लुटेरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. तीसरा आरोपी घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
मनोज कुमार सिंह
  • पटना,
  • 20 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST

बिहार के पटना में बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने मोबाइल लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान लोगों के शोर मचाने पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और एक लुटेरे को पकड़ लिया. वहीं, भाग रहे तीन लुटेरे रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आ गए. इसमें दो लुटेरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. तीसरा आरोपी घायल हो गया.

Advertisement

सूचना पर पहुंची बिहटा ओपी पुलिस ने घायल लुटेरा को गिरफ्तार कर इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया. साथ ही ग्रामीणों के द्वारा पकड़े आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं, मृतको का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज कर आगे की कारवाई में जुट गई है.

दो बाइक, एक पिस्टल और चार कारतूस बरामद

लुटेरों के पास से पुलिस ने दो बाइक, एक पिस्टल और चार कारतूस बरामद किया है. मृतक लुटेरों की पहचान रणबीर कुमार और अमन कुमार के रूप में किया गया है. दोनों दानापुर के रहने वाले हैं. वही गिरफ्तार लोगों की पहचान राहुल कुमार और आकाश कुमार के रूप में किया गया है. वे दोनों भी दानापुर के रहने वाले हैं.

मामले में सिटी एसपी ने कही ये बात

Advertisement

पटना पश्चिम सिटी एसपी राजेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार रात नेउरा थाने के 112 डायल को सूचना मिली कि एक युवक से बाइक सवार चार अपराधी मोबाइल लूट कर भाग रहे हैं. एक अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़ के पीटा है, जबकि तीन अपराधी भाग गए. इसके बाद नेउरा थाना की पुलिस और 112 की टीम मौके पहुंची और एक अपराधी को ग्रामीणों के कब्जे से निकाल कर उसे इलाज के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल लाया.

सभी आरोपी पर हैं आपराधिक इतिहास

घायल युवक से जब पुलिस पूछताछ किया तो उसने तीन और नाम बताएं, जिसके बाद पुलिस ने तीनों अपराधी की तलाश शुरू की. इसके बाद नेउरा थाना इलाके के पांडे चेक रेलवे लाइन के पास पुलिस ने देखा कि दो युवक ट्रेन से कटकर वहीं गिरे हुए हैं और एक घायल है. इसके बाद घायल को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया और दोनों शव को कब्जे में लेकर अस्पताल लाया गया. सभी आरोपी के आपराधिक इतिहास भी है और कई बार जेल भी जा चुका हैं. फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement