Advertisement

'मुझे न मरने से डर, न जेल से...वो तो किडनैपर और चोर हैं', सोनू-मोनू पर खुलकर बोले बाहुबली अनंत सिंह

ब‍िहार के मोकामा में बाहुबली नेता अनंत सिंह और सोनू-मोनू गैंग के बीच फायरिंग हुई. घटना में अनंत सिंह बाल बाल बचे लेकिन उनके एक समर्थक को गोली लगी है. अब घटना के बारे में अनंत सिंह ने आजतक से बातचीत की है कि बताया कि हमले के समय क्या हुआ था.

 बाहुबली नेता अनंत सिंह बाहुबली नेता अनंत सिंह
शशि भूषण कुमार
  • पटना,
  • 23 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST

ब‍िहार के मोकामा में बाहुबली नेता अनंत सिंह और सोनू-मोनू गैंग के बीच बुधवार को कई राउंड फायरिंग हुई. इस दौरान कुल 70-80 राउंड गोलियां चलीं ज‍िसमें अनंत सिंह बाल-बाल बचे, लेकिन अनंत सिंह के एक समर्थक को गोली लगी. पुलिस ने मामले में अनंत सिंह और सोनू मोनू को नामजद करते हुए कुल तीन FIR दर्ज की हैं. घटना के बारे में अनंत सिंह ने आजतक से बातचीत की है.

Advertisement

'हमने सोचा - सोनू मोनू को समझा दें'

अनंत सिंह ने बताया कि 'नौरंगा गांव के कुछ लोग मेरे पास आए और बताया कि सोनू-मोनू ने उन्हें घर से बाहर निकालकर ताला लगा दिया है. सोनू-मोनू ने वहां प्लास से तीन लोगों के दांत भी उखाड़ दिए थे. हमने उन लोगों से कहा कि-  डीएसपी के पास चले जाओ. वे लोग गए- लेकिन संयोग से डीएसपी उन लोगों की मुलाकात नहीं हुई .तो वे लोग फिर हमारे पास आए.' 

अनंत सिंह का दावा है कि 'इसके बाद शाम को हम नौरंगा गांव गए और अपने समर्थकों के साथ घर के ताले को खुलवा दिया. फिर हमने समर्थकों से कहा कि सोनू-मोनू को भी इस बारे में बता देते हैं कि ताला खुल गया है और आगे से ऐसा न करें.'

'बचने के लिए तो हमारे समर्थक भी फायरिंग करेंगे ही'

Advertisement

अनंत सिंह ने आगे कहा कि 'हम सोनू-मोनू के गांव पहुंचे और उनके घर के बाहर ही गाड़ी रुकवा दी. फिर अपने दो समर्थकों को उनको बुलाकर लाने को कहा, मगर जैसे ही हमारे समर्थक सोनू-मोनू के पास पहुंचे उन लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी.अपने समर्थकों को बचाने के लिए हमारे और लोग गए और फायरिंग की. बचने के लिए ये तो करेंगे ही. इसमें हमारे एक समर्थक को गोली लगी है और उसका इलाज चल रहा है.'

'मुझे न मरने से डर लगता है, न जेल से...'

कहा जा रहा है कि सोनू मोनू गैंग पहले भी आपको निशाना बनाता रहा है? इसपर अनंत सिंह ने कहा- ये लोग किडनैपर और चोर हैं, ऐसे लोग हमारे विरोधी ही हैं. क्या आपने पुलिस में कोई कंप्लेंट कराई है?- इसके जवाब में अनंत सिंह ने कहा- हमने कोई कंप्लेंट नहीं कराई, जिसे गोली लगी है वह कराएगा. 

इस हमले के बाद आपको नहीं लगता कि आपको सुरक्षा की जरूरत है? इसपर उन्होंने कहा- ये सब सरकार का काम है, मुझे न मरने से डर लगता है, न जेल से, न किसी और चीज से. सुरक्षा दी गई तो ठीक वरना कोई बात नहीं. सोनू मोनू के पिता इसमें राजनीतिक लड़ाई की बात कह रहे हैं? -इसपर अनंत सिंह ने कहा- बिल्कुल भी नहीं, ये लोग किडनैपर हैं, चोर है. राजनीति से जुड़ी कोई बात नहीं है.

Advertisement

सामने आया था गोलीबारी की वीडियो

इधर,अनंत सिंह और उनके विरोधी गैंग के बीच फायरिंग का वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जब अनंत सिंह का काफिला सोनू–मोनू के गांव में पहुंचा है तो फायरिंग शुरू हो गई. गांव के ही किसी व्यक्ति ने अपनी छत से इस घटना का वीडियो बना लिया. फायरिंग की ये घटना मोकामा प्रखंड के नौरंगा-जलालपुर गांव में हुई है. घटना के बाद नौरंगा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. सूचना मिलने के बाद सीनियर पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और जायजा लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement