Advertisement

बिहार में शर्मनाक करतूत, मां ने ही बेटी को देह व्यापार में धकेला, अब न्याय मांग रही लड़की

बिहार के गया में एक शर्मनाक मामला सामने आया है. एक मां ने ही अपनी बेटी को देह व्यापार में धकेल दिया. इससे मना करने पर महिला उसकी पिटाई करती थी. अब आठवीं में पढ़ने वाली यह नाबालिग लड़की न्याय के लिए दर-दर ठोकरें खा रही है. पुलिस से मदद नहीं मिलने के बाद लड़की ने एक वकील की मदद से अब कोर्ट से न्याय की गुहार लगाई है.

यह सांकेतिक तस्वीर है यह सांकेतिक तस्वीर है
aajtak.in
  • गया,
  • 25 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:32 PM IST

बिहार के गया में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिले के बुनियादगंज थाना क्षेत्र में एक महिला पर अपनी ही नाबालिग बेटी से जबरन देह व्यापार कराने का मामला सामने आया है. रिपोर्ट के मुताबिक नाबालिग लड़की जब इससे मना करती थी तो उसकी पिटाई कर दी जाती थी.

पीड़ित नाबालिग ने बताया कि उसके पिता की मौत कुछ महीने पहले हो गई थी जिसके बाद उसकी सगी मां उससे जबरन देह व्यापार करवाने लगी. पीड़ित नाबालिग ने कहा कि मना करने पर जंजीर से बांध कर पिटाई भी करती थी और कई बार उसे नशे की सुई और दवाई भी दे देती थी.

Advertisement

किसी तरह पीड़िता ने बचाई जान

इससे परेशान होकर पीड़ित लड़की किसी तरह भागकर गांव के ही अन्य महिलाओं के पास पहुंची और उन्हें पूरी घटना की जानकारी दी. गांव की महिलाएं उसे लेकर बुनियादगंज थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई. जब इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो पीड़िता कोर्ट पहुंच गई.

रिपोर्ट के मुताबिक नाबालिग बच्ची गांव के ही एक स्कूल में 8 वीं कक्षा की छात्रा है. आरोप है कि स्कूल की पढ़ाई बंद करवाकर मां और अन्य लोग उससे जबरन देह व्यापार करवाते हैं.

वहीं इस संबंध में गया कोर्ट के वकील कुमार रौशन ने बताया की यह बच्ची गया के बुनियादगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली है और वो 14 साल की है. उसकी मां के जिसके साथ नाजायज रिश्ते थे उन्हीं लोगों के साथ मिलकर बच्ची से देह व्यापार करवाने की कोशिश की गई. बच्ची का लगातार दो महीने तक यौन शोषण किया गया है.

Advertisement

कोर्ट से लगाई न्याय की गुहार

वकील ने बताया कि जब पुलिस  ने कार्रवाई नहीं कि तो पीड़िता मेरे पास आई. वकील ने बताया कि इसके बाद उन्होंने  DGP (बिहार) आईजी गया, और जिले के एसएसपी को आवेदन भेजा है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि जिन दबंगों ने बच्ची के साथ गलत काम किया है वो आज भी खुलेआम घूम रहे हैं और हमलोगों ने गया कोर्ट में पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है.

 

इनपुट - पंकज कुमार

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement