Advertisement

बैंक में दिनदहाड़े आ धमके लुटेरे, स्टाफ से मारपीटकर 8 लाख रुपये ले भागे

बिहार के मोतिहारी में अपराधी एक बार फिर बेखौफ हो गए है और अबकी बार अपराधियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. यहां बदमाशों ने एक बैंक को निशाना बनाया. हथियार के बल पर बैंक से करीब आठ लाख रुपये की लूट की. इस वारदात को अंजाम पुलिस थाना से महज कुछ ही दूरी पर दिया गया.

मोतिहारी में बैंक लूट (सोर्स - Meta AI) मोतिहारी में बैंक लूट (सोर्स - Meta AI)
सचिन पांडेय
  • मोतिहारी,
  • 11 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST

मोतिहारी में हरसिद्धि थाना से महज कुछ ही दूरी पर स्थित स्पंदना स्फूर्ति बैंक में बदमाशों ने हथियार के बल पर लूटपाट की.  बैंक में घुसकर पहले तो वहां के बैंककर्मियों को जमकर मारा पीटा. फिर वहां रखे गए करीब सात लाख पचासी हजार रुपये लूट लिये. इसके बाद सभी हथियार लहराते हुए वहां से आराम से भाग खड़े हुए.

मिली जानकारी के अनुसार पांच की संख्या में पहुंचे नकाबपोश बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है. सभी लूट की रकम को लेकर बड़े आराम से वहां से फरार हो गए. जाते-जाते अपराधी बाइक पर हथियार लहराते हुए निकले. घटना की सूचना मिलते ही हरसिद्धि थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. 

Advertisement

पुलिस ने बैंक में जाकर घटना की जांच की है और सभी बैंककर्मियों के मोबाइल को अपनी अभिरक्षा में लेते हुए दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है. वहीं सभी बैंककर्मियों से पुलिस सघन पूछताछ कर ही रही है. साथ में सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है. 

लूट के वक्त बैंक में मौजूद एक स्टाफ ने बताया कि पांच की संख्या में हथियारों से लैस बदमाश दोपहर के समय आ धमके. उस वक्त बैंक के सभी कर्मी बगल के रूम में खाना खाने चले गए थे. सिर्फ मैं और एक अन्य साथी बैंक में थे. बदमाशों ने हमलोगों के साथ मारपीट भी की और सात लाख 85 हजार रुपये लूट लिये.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement