Advertisement

Bihar: हंसी मजाक से साधु हो गया खफा, लाठी से पीट-पीटकर कर दी युवक की हत्या 

दर्जनों लोगों के आंखों के सामने मुफ्फसिल थाना से पीछे स्थित नरसिंह बाबा मठ के पीछे दिनदहाड़े हत्या की वारदात से लोग आक्रोशित हो गए. यहां मामूली बात पर आपा खोकर साधु प्रभाकर पांडेय ने युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि वह पहले फौज में काम करता था. पत्नी से हुए विवाद के बाद नौकरी छोड़कर बन गया था साधु.

खंडहरनुमा घर में घुसे साधु को बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार. खंडहरनुमा घर में घुसे साधु को बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार.
सचिन पांडेय
  • मोतिहारी,
  • 29 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 8:50 PM IST

बिहार के मोतिहारी में एक सनकी साधु ने एक युवक की जान ले ली. दिनदहाड़े दर्जनों लोगों के सामने इस सनकी साधु ने एक युवक की लाठी और डंडे से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी. शहर के बीचों-बीच स्थित नरसिंग बाबा आश्रम के प्रांगण में मुफ्फसिल थाना के ठीक पीछे कई साल से एक सनकी बाबा रह रहा है. उसका नाम प्रभाकर पांडेय है. 

Advertisement

मामूली हंसी-मजाक को लेकर युवक राहुल की लाठी से साधु प्रभाकर पांडेय ने इस कदर पिटाई कर दी कि उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक राहुल तुरकौलिया पीएचसी में कार्यरत ललिता देवी (नर्स) का बेटा है. हत्या को अंजाम देने के बाद साधु वहां से भागकर एक खंडहरनुमा घर में जाकर छुप गया. 

यह भी पढ़ें- 9 साल पहले बिहार के ‘लंबू’ को 6 करोड़ में दी गई थी मुख्तार की सुपारी, बम से उड़ाने का था प्लान, लेकिन…

पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद किया गिरफ्तार 

स्थानीय लोगों ने तत्काल नगर थाना की घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद वहां चीख-पुकार मच गई. सूचना पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने उक्त साधु को पकड़ लिया. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद भी लोगों ने साधु की पिटाई कर दी. किसी तरह से पुलिस साधु को छुड़वाकर थाने ले गई. 

Advertisement

शहर के बीचों-बीच दिनदहाड़े हुई इस हत्याकांड के बाद लोगों में खासा आक्रोश देखा गया. देखते ही देखते यह खबर पूरे इलाके में फैल गई और घटनास्थल व सदर अस्पताल में सैकड़ों लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. घटना के बाद मृतक राहुल के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 

पत्नी से विवाद, सेना की नौकरी छोड़ बना था साधु 

इस सनकी साधु के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक, वो पहले सेना में जवान था. उसकी सनक का ही नतीजा था कि उसकी पत्नी और बच्चा उसके साथ नही रहते हैं. कुछ दिन पहले पत्नी के साथ उसका समझौता भी हुआ था. मगर, किन्हीं कारणों से दोनों का मेल मिलाप नहीं हो सका था. 

पत्नी के साथ गलत व्यवहार के चलते उसकी पत्नी ने उसे छोड़ दिया था. इसके बाद प्रभाकर पांडेय नौकरी छोड़कर साधु बन गया था. इसके बाद से वह नरसिंह बाबा आश्रम में एक कुटिया बनाकर रहता था. बताया जा रहा है कि वह नरसिंह बाबा का नाती भी था. उसकी सनक का ही नतीजा था कि उससे कोई मिलने-जुलने के लिए भी नहीं आता था. आज इस सनकी बाबा ने मामूली हंसी-मजाक में इस बड़े कांड को अंजाम दे दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement