Advertisement

सड़क पर चलती कार में अचानक लग गई आग, 4 लोगों ने कूदकर बचाई जान

बिहार के मुजफ्फरपुर में रोड पर चलती कार में अचानक धुआं उठने के बाद आग लग गई. देखते ही देखते कार धू-धूकर जलने लगी. कार में चार लोग सवार थे, जिन्होंने कूदकर अपनी जान बचाई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आधे घंटे में आग को काबू किया.

धू-धूकर जलने लगी कार. धू-धूकर जलने लगी कार.
मणिभूषण शर्मा
  • मुजफ्फरपुर,
  • 08 जून 2024,
  • अपडेटेड 8:39 AM IST

बिहार के मुजफ्फरपुर में चक्कर चौक पर एक लग्जरी कार में अचानक आग लग गई और कार धू-धूकर जलने लगी. कार में सवार चार लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई. होमगार्ड के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार ठाकुर सदर थाना क्षेत्र के बीबीगंज स्थित घर से बाजार जा रहे थे. उसी दौरान कार में अचानक धुआं उठा और देखते ही देखते कार धू-धूकर जलने लगी. इसके बाद अफरा-तफरी की स्थिति बन गई.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटना जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के चक्कर मैदान रोड की है. होमगार्ड के प्रदेश अध्यक्ष अरुण ठाकुर सहित चार लोग थे कार में सवार थे. अरुण ठाकुर अपने घर से निजी काम से बाजार जा रहे थे. इसी दौरान चक्कर चौक के पास कार से धुआं निकलने लगा और अचानक बंद हो गई.

यह भी पढ़ें: चलती CNG कार में लगी आग... 4 लोगों की मौत! जानलेवा बनती जा रही हैं ये गलतियां

इसके बाद कार में बैठे सभी लोग कूदकर भागे और जान बचाई. कार में आग लगने की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई. जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर को नियंत्रित किया. आग को दमकल की दो गाड़ियों ने करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू किया.

Advertisement

अरुण ठाकुर ने बताया कि अपने घर से सभी लोग अघोरिया बाजार जा रहे थे, तभी चक्कर रोड पर अचानक कार बंद हो गई और धुआं उठने के बाद आग लग गई. सभी लोग कार से जल्दी निकल गए. इसी दौरान कार जलने लगी. हम लोग सुरक्षित हैं. मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग के कमांडेंट त्रिलोकी नाथ झा ने बताया की कार में आग की सूचना मिलते ही हमारी टीम पहुंच गई. इसके बाद मुख्यालय से बड़ी गाड़ी भी बुलाई गई. आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement