Advertisement

मुकेश सहनी के पिता की हत्या के पीछे पैसों का लेन-देन! DIG का बड़ा दावा, अब तालाब में सबूत खंगाल रही पुलिस

पुलिस को आशंका है कि आरोपियों ने वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार तालब में फेंक दिए थे. लिहाजा पुलिस जीतन साहनी के घर के पास स्थित तालाब को खाली करने की कोशिश कर रही है.

जीतन सहनी (File Photo) जीतन सहनी (File Photo)
आदित्य वैभव
  • पटना,
  • 17 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST

विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या के मामले में पुलिस उन हथियारों की तलाश कर रही है जिनसे वारदात को अंजाम दिया गया था. इस सिलसिले में पुलिस जीतन साहनी के घर के पास स्थित तालाब को खाली करने की कोशिश कर रही है. पुलिस को आशंका है कि आरोपियों ने वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार तालब में फेंक दिए थे. 

Advertisement

वहीं, DIG बाबूराम ने दावा किया कि पुलिस को जल्द इस केस में सफलता मिल जाएगी. उन्होंने कहा कि पिछले दिन कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया था. आज भी 4 लोगों को हिरासत में लिया है. डीआईजी ने पैसे के उधार लेन-देन की बात भी कही है. 

पीटीआई के मुताबिक दरभंगा पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सीसीटीवी फुटेज के एनालिसिस से पता चला है कि ये 4 लोग 15 जुलाई की रात करीब 10.30 बजे जीतन सहनी के घर में घुसे और आधे घंटे तक वहीं रहे.  बयान में कहा गया है कि हिरासत में लिए गए चारों लोगों के कॉल डिटेल रिकॉर्ड, उनका आपराधिक इतिहास और सोमवार रात को जीतन सहनी के घर जाने के उद्देश्य की जांच की जा रही है. हिरासत में लिए गए लोगों के बारे में अन्य जानकारी भी ग्रामीणों से एकत्र की जा रही है.

Advertisement

पैसे के लेन-देन को लेकर हुई थी बहस

पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच और हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ में पता चला है कि उनमें से 2 ने पहले मृतक से ब्याज पर पैसे उधार लिए थे. बयान में कहा गया है कि पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि इन दोनों आरोपियों की जीतन सहनी की हत्या से 2 दिन पहले तीखी बहस भी हुई थी. इन दोनों लोगों ने तीखी बहस के बाद पीड़ित को सबक सिखाने की धमकी दी थी. पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि जांच में सामने आया है कि हिरासत में लिए गए आरोपियों में से एक आरोपी ने जीतन सहनी से लोन लेने के लिए अपनी मोटरसाइकिल गिरवी रख दी थी. मामले की सभी एंगल से जांच की जा रही है. 

 

हथियार बरामद करने की कोशिश में पुलिस

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटनास्थल से एकत्र किए गए सभी महत्वपूर्ण साक्ष्यों की फोरेंसिक जांच की जा रही है. पुलिस अपराध में इस्तेमाल किए गए हथियार बरामद करने की कोशिश कर रही है. हत्या के मामले की जांच के लिए जिला पुलिस की एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि जांचकर्ता हिरासत में लिए गए आरोपियों और मृतक के बीच वित्तीय लेनदेन की भी जांच कर रहे हैं. बता दें कि पूर्व राज्य मंत्री मुकेश सहनी के 70 वर्षीय पिता की 16 जुलाई को दरभंगा जिले में उनके घर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी. 

Advertisement

हत्यारे खुलेआम नहीं घूम सकतेः नित्यानंद राय

जीतन साहनी का अंतिम संस्कार मंगलवार को किया गया था. घटना के बाद केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राममांझी, बिहार के उपमुख्यमंत्री और राज्य भाजपा प्रमुख सम्राट चौधरी और राजद नेता तेजस्वी यादव समेत कई नेताओं ने मुकेश साहनी के पिता की हत्या की निंदा की. बुधवार को पटना में पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि इस मामले की जांच बिहार पुलिस बेहद पेशेवर तरीके से कर रही है. हत्यारे शायद पुलिस के जाल में हैं. यह बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार है, जहां हत्यारे खुलेआम नहीं घूम सकते. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement