Advertisement

प्रेमिका के भाई को ट्रेन से किया किडनैप, साइको प्रेमी बोला- लड़की को भेज दो मेरे पास, इसे छोड़ दूंगा

एकतरफा प्यार में लड़की को पाने के लिए साइको प्रेमी ने लड़की के भाई का ट्रेन से अपहरण कर लिया. वह लड़की को बताई गई जगह पर लाकर सौंपने की मांग कर रहा था. इसके बाद कुछ लोगों ने अपहरणकर्ता को पकड़कर खंभे में बांध दिया और सूचना पुलिस को दी. इस मामले का वीडियो भी सामने आया है.

प्रेमिका के भाई को किया किडनैप. (Representational image) प्रेमिका के भाई को किया किडनैप. (Representational image)
गोविंद कुमार
  • मुंगेर,
  • 03 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST

बिहार के मुंगेर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एकतरफा प्यार करने वाले युवक ने शादी की जिद को लेकर लड़की के भाई का अपहरण कर लिया. इसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद पुलिस हरकत में आई. साइको प्रेमी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. इस मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह मामला लड़ैयाटांड थाना क्षेत्र का है. यहां गांव का एक युवक लड़की से एकतरफा प्रेम करता था, जबकि लड़की और उसके परिजन विरोध में थे. इसी बीच प्रेमी ने मसूदन रेलवे स्टेशन पर लड़की के भाई का अपहरण कर लिया. लड़की का भाई धनबाद से डीएमयू ट्रेन से घर लौट रहा था. प्रेमी ने लड़की के भाई को छोड़े जाने के एवज में प्रेमिका को बुलाने की मांग की.

अपहृत ने फोन पर परिजनों से कहा कि लड़की को नहीं लाया गया तो अपहरणकर्ता उसकी हत्या कर देगा. अपहरण की इस घटना को अंजाम देने में आठ से दस युवक शामिल थे. इनमें एक अपहृत का पड़ोसी भी था.

अपहरण की जानकारी मिलते ही परिजनों ने सूचना स्थानीय पुलिस और रेल पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की.

Advertisement

लखीसराय के एक घर में छिपा मिला आरोपी, लोगों ने पकड़कर खंभे से बांधा

इसके बाद पता चला कि अपहरणकर्ता लखीसराय के कजरा थाना क्षेत्र लखना गांव में एक घर में है. इसके बाद वहां कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया और खंभे से बांध दिया. इनमें मुख्य अपहरणकर्ता साइको प्रेमी नीतीश और उसके दो साथी थे. वहीं अपहृत लड़की के भाई को बरामद छुड़ा लिया गया.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मुख्य आरोपी के पास एक देशी कट्टा बरामद किया गया है. कजरा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है. साइको प्रेमी मुंगेर जिले के धरहरा थाना क्षेत्र के गोबिंदपुर गांव निवासी सूरज साह का पुत्र बताया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement