Advertisement

जिस खेल मैदान का CM नीतीश कुमार ने किया था उद्घाटन, पांच दिन बाद वहां की सोलर लाइट ले उड़े चोर!

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस नौवागढ़ी खेल मैदान का उद्घाटन किया था, महज पांच दिन बाद ही वहां चोरों ने सेंध लगा दी. चोर मैदान में लगीं चार सोलर लाइट चुराकर फरार हो गए. 44 लाख रुपये की लागत से तैयार इस मैदान में मनरेगा योजना के तहत 8 सोलर लाइटें लगाई गई थीं, लेकिन अब सिर्फ 4 ही बची हैं. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

खंभे से स्ट्रीट लाइट चोरी. (Photo: Aajtak) खंभे से स्ट्रीट लाइट चोरी. (Photo: Aajtak)
गोविंद कुमार
  • मुंगेर,
  • 13 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:06 PM IST

बिहार के मुंगेर (Munger) में जिस खेल मैदान (Play Ground) का उद्घाटन खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने 5 फरवरी को किया था, वहां पांच दिन के भीतर ही चोरों ने हाथ साफ कर दिया. मैदान में लगी चार सोलर लाइट चोर उतार ले गए. इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार, यह घटना नौवागढ़ी खेल मैदान की है. यहां मनरेगा के तहत 44 लाख रुपये खर्च कर मैदान का निर्माण हुआ था. इसके साथ ही, 3 लाख रुपये की लागत से 8 सोलर लाइट भी लगाई गई थीं, जिनमें से आधी अब गायब हो चुकी हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली में दो करोड़ की चोरी, ओडिशा से नौकर बनकर आए गैंग ने वारदात को दिया था अंजाम

दरअसल, जब खिलाड़ी मैदान में दौड़ लगाने पहुंचे, तो उन्हें पश्चिमी छोर पर अंधेरा नजर आया. पहले उन्होंने सोचा कि तकनीकी खराबी के कारण लाइट बंद हो गई है, लेकिन जब पास जाकर देखा तो चारों पोल से सोलर लाइट गायब थीं.

खिलाड़ियों ने तुरंत इसकी सूचना खेल मैदान की देखरेख करने वाली कमेटी को दी, जिसके बाद कमेटी अध्यक्ष सर्वेश कुमार शर्मा और अन्य सदस्यों ने नयारामनगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और मामले की छानबीन शुरू कर दी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है और जल्द चोरों का पता लगाने का दावा किया है. इस घटना के बाद स्थानीय लोग और खिलाड़ी नाराज हैं. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि खेल मैदान की सुरक्षा के लिए रात में गार्ड तैनात किया जाए, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान इस मैदान का उद्घाटन किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement