Advertisement

मुंगेर: गया-हावड़ा एक्सप्रेस की चपेट में आने से मां-बेटे सहित तीन की मौत, ऋषिकुंड हॉल्ट पर हुआ हादसा

बिहार के मुंगेर (Munger) में दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां ऋषिकुंड हॉल्ट पर गया-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से मां-बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ, जब ये लोग देवघर-जमालपुर ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे. घटना के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है.

ट्रेन की चपेट में आने से तीन की मौत. (Representational image) ट्रेन की चपेट में आने से तीन की मौत. (Representational image)
गोविंद कुमार
  • मुंगेर,
  • 06 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:12 AM IST

मुंगेर जिले के भागलपुर-जमालपुर रेलखंड स्थित ऋषिकुंड हॉल्ट पर हुए एक दर्दनाक हादसे में मां, बेटे और एक अन्य महिला की मौत हो गई. रेलवे ट्रैक पार करते समय ये लोग ट्रेन की चपेट में आ गए थे. सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस और प्रशासन को सूचना दी गई.

जानकारी के अनुसार, यह हादसा बिहार के मुंगेर में मालदा डिवीजन के भागलपुर-जमालपुर रेलखंड के बीच ऋषि कुंड हॉल्ट के पास हुआ. यहां गया-हावड़ा एक्सप्रेस की चपेट में आने से तीन की मौत हो गई. मृतकों में बरियारपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव की रहने वाली 65 वर्षीय राम रुचि देवी, उनका बेटा 42 वर्षीय अमित और 65 वर्षीय ऊषा देवी शामिल हैं. सभी मृतक रतनपुर गांव के रहने वाले थे.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ, जब सभी लोग देवघर जमालपुर ट्रेन पकड़ने के लिए ऋषिकुंड आ रहे थे. उसी दौरान रेलवे ट्रैक पार करने लगे, तभी ये लोग गया-हावड़ा एक्सप्रेस की चपेट में आ गए और मौके पर तीनों की मौत हो गई. तीनों के क्षत-विक्षत शव ट्रैक के किनारे पड़े देखे तो लोगों के होश उड़ गए. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे. लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन के अलावा पुलिस को दी.

यह भी पढ़ें: Alwar: ट्रेन की चपेट में आने से दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर की दर्दनाक मौत, घर से ड्यूटी के लिए निकले थे

घटना की सूचना मिलते ही बरियारपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष वीरभद्र सिंह ने बताया कि सूचना पर पुलिस पहुंची है. तीन लोगों की मौत ट्रेन से कटकर हुई है. तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजे हैं. मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

परिजनों का कहना है कि तीनों लोग सुबह देवघर जमालपुर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने ऋषि कुंड हॉल्ट गए थे. रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से तीनों की मौत हो गई. इनमें मां-बेटा भी शामिल हैं. ग्रामीणों का कहना है कि ऋषिकुंड हॉल्ट पर न ही प्लेटफॉर्म है, न ही फुट ओवरब्रिज है, जिसके कारण हर साल इस तरह के हादसे हो जाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement