Advertisement

Munger: ई-रिक्शा चालक की हत्या के आरोप में नाबालिग समेत तीन गिरफ्तार, नशे को लेकर हुआ था झगड़ा

मुंगेर के गंगटा थाना क्षेत्र में 22 अक्टूबर को परमाननंदपुर गांव में कपिल कुमार का शव मिला था. पुलिस ने मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया और एक नाबालिग को अभिरक्षा में लिया. मृतक के पिता की शिकायत पर छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने बताया कि आपसी विवाद के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया था.

हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार
कृष्ण गोविंद कंसवाल
  • मुंगेर ,
  • 28 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST

मुंगेर के गंगटा थाना क्षेत्र के परमाननंदपुर गांव में 22 अक्टूबर को एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी. मृतक की पहचान खड़गपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी नेमो दास के पुत्र कपिल कुमार के रूप में हुई. पुलिस को सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों ने बताया कि तीन अज्ञात व्यक्तियों ने कपिल कुमार के साथ मारपीट कर गला दबाकर हत्या की थी.

Advertisement

यह घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी सैयद इमरान मसूद के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. इस टीम में खड़गपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंदन कुमार, गंगटा थानाध्यक्ष, जिला आसूचना इकाई और शस्त्र बल के अधिकारी शामिल थे. टीम ने वैज्ञानिक और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर खड़गपुर और गंगटा थाना क्षेत्रों में छापेमारी की.

पीट-पीटकर युवक को उतारा था मौत के घाट

छापेमारी के दौरान, पुलिस ने इस मामले में संलिप्त उत्तम कुमार और श्रीकांत कुमार को गिरफ्तार किया, साथ ही एक नाबालिग को भी अभिरक्षा में लिया गया. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त काले रंग का ट्राउजर, काले रंग की टी-शर्ट और लाल रंग की गमछा भी बरामद की है.

पुलिस ने एक नाबालिग समेत तीन को गिरफ्तार किया

एसपी ने बताया कि कपिल कुमार अपने टोटो से तीन अन्य लोगों के साथ गया था. वहां चारों ने नशा किया, जिसके बाद आपसी विवाद हुआ. इसी दौरान आरोपियों ने कपिल के गले में गमछे का फंदा डालकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस इस मामले में और गहराई से जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement