Advertisement

पुलिस इनफॉर्मर की हत्या, आंख फोड़ी, हाथ-पैर तोड़े, नालंदा में साइबर अपराधियों ने खेला खूनी खेल

साइबर अपराधियों ने पुलिस से मुखबिरी के आरोप में पहले गणेश कुमार नाम के युवक का किडनैप कर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर शव को घोड़ा घाट इलाके में फेंक दिया. बदमाशों ने गणेश की दोनों आंखें फोड़ीं और हाथ-पैर भी तोड़े. पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

(प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)
रंजीत कुमार सिंह
  • नालंदा,
  • 16 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST

बिहार के नालंदा से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां पुलिस की मुखबिरी के आरोप में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. मृतक गणेश कुमार के परिजनों का कहना है कि नेवाजी बीघा गांव के आसपास साइबर अपराधियों का बोलबाला है, इस हत्या को अंजाम उन्हीं ने दिया है. 

Advertisement

मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि नेवाजी बीघा गांव के आसपास साइबर अपराधियों की तूती बोलती है. गणेश साइबर अपराधियों की सूचना पुलिस को देता था. इससे गुस्साए बदमाशों ने फोन कर गणेश को बुलाया और उसे उठाकर ले गए. इसके बाद पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी.

मुखबरी के आरोप में युवक की बेरहमी से हत्या

मृतक के भाई कुंदन ने बताया कि उसका भाई गणेश दीपनगर थानाक्षेत्र के ग्रीन व्यू होटल के पास ठहरा हुआ था. तभी आठ बाइक पर 16 लोग आए और उसके भाई को वहां से घसीटते हुए अपने साथ ले गए. फिर घोड़ाघाट के पास उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया और उसकी बाइक को आग के हवाले कर दिया. शुक्रवार की सुबह भाई का शव बरामद किया गया. 

मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि साइबर अपराधियों ने पुलिस से मुखबिरी के आरोप में पहले गणेश कुमार का किडनैप किया फिर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर शव को घोड़ा घाट इलाके में फेंक दिया.

Advertisement

पुलिस ने हत्या केस दर्ज जांच शुरू की 

बदमाशों ने गणेश की दोनों आंखें फोड़ीं और हाथ-पैर भी तोड़े. पुलिस ने नामजद उपेंद्र पासवान, सुरेंद्र चौहान, हरीश चौहान, विपिन और बिहारी चौहान के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है. इस मामले पर पुलिस की तरफ से अब तक कोई बयान दर्ज जारी किया है. लेकिन पांच लोगों को गिरफ्तार कर उसने पूछताछ की जा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement