Advertisement

कार पार्किंग के विवाद में औरंगाबाद में हुआ खूनी खेल, तीन लोगों की हत्या, दो घायल

औरंगाबाद में कार पार्किंग को लेकर हुए विवाद में तीन लोगों की हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. घटना नबीनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया मोड़ के पास की है. एक होटल के आगे कार पार्किंग को लेकर दुकानदार और कार सवार युवकों के बीच बहस हो गई थी. देखते ही देखते इसने हिंसक रूप ले लिया.

पुलिस और स्थानीय लोग. पुलिस और स्थानीय लोग.
अभिनेश सिंह
  • औरंगाबाद ,
  • 15 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:41 PM IST

बिहार के औरंगाबाद में कार पार्किंग को लेकर हुए विवाद में दिल दहला देने वाली वारदात हुई है. कार पार्क करने को लेकर दुकानदार और युवकों के बीच बहस हो गई थी. इसके बाद हुई मारपीट और फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

Advertisement

घटना नबीनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया मोड़ के पास की है. बताया जा रहा है कि एक होटल के आगे कार पार्किंग को लेकर दुकानदार और कार सवार युवकों के बीच बहस हो गई. देखते ही देखते इसने झड़प का रूप ले लिया. इसी दौरान कार सवार एक युवक ने पिस्टल से फायरिंग कर दी.

गोली लगने से मौके पर ही शख्स ने तोड़ दिया दम

पिस्टल से निकली गोली दुकानदार को न लगकर पास खड़े एक व्यक्ति को लग गई. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस घटना से लोग आक्रोशित हो उठे. उन्होंने कार सवार 4 लोगों पर हमला बोल दिया. ग्रामीणों के हमले में कार सवार 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि 2 अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है.

पलामू के हैदरनगर के रहने वाले हैं कार सवार

Advertisement

घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. इस सनसनीखेज वारदात की सूचना मिलते ही नबीनगर पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रामीणों को शांत कराने के साथ ही शवों को कब्जे में लिया. बताया जा रहा है कि कार सवार सभी लोग पलामू के हैदरनगर के रहने वाले हैं.

इस वारदात को लेकर औरंगाबाद के सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि नबीनगर के तेतरिया के पास होटल के सामने गाड़ी खड़ी करने को लेकर होटल वाले और कार सवारों के बीच बहस हुई थी. इसके बाद ये वारदात हुई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement