Advertisement

Bihar Crime: हत्या के बाद शव को खेत में फेंका, 8 दिन पहले ही त्रिपुरा से घर लौटा था मजदूर

बेगूसराय में एक मजूदर की धारदार हथियार से हत्या कर उसके शव को मकई के खेत में फेंक दिया. मृतक ऋषि मुनि त्रिपुरा में रहकर मजदूरी का काम करता था और वो 8 दिन पहले ही अपने घर लौटा था. पुलिस का कहना है कि हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

मजदूर की हत्या कर शव को खेत में फेंका मजदूर की हत्या कर शव को खेत में फेंका
सौरभ कुमार
  • बेगूसराय,
  • 12 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 9:50 PM IST

बिहार के बेगूसराय में एक मजूदर की हत्या किए जाने मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मृतक 8 दिन पहले प्रदेश से घर लौटा था और गांव के ही तीन युवक उसे घर से बुलाकर अपने साथ ले गए थे. इसके बाद हत्या कर उसके शव को मकई के खेत में फेंक दिया. मजदूर ऋषि मुनि तांती गुरुवार शाम से लापता था. शुक्रवार शाम के समय उसका शव खेत में पड़ा मिला. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. 

Advertisement

यह घटना  डंडारी थाना क्षेत्र में मेंहा गांव में हुई. पीड़ित परिवार ने बताया कि ऋषि मुनि तांती (उम्र 35 साल) को तीन युवक घर से बुलकर अपने साथ ले गए थे. उसके बाद से वह घर वापस नहीं लौटा इस दौरान उसकी काफी खोजबीन भी कई थी पर वह कहीं नहीं मिला. शुक्रवार देर शाम अंधेरा होने के बाद मेंहा गांव के ही एक मकई के खेत में उसका शव बरामद पड़ा मिला. 

मजदूर की हत्या कर शव को खेत में फेंका

परिजनों ने बताया कि बदमाश ने ऋषि मुनि कि हत्या कर शव को फेंका है. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी नेहा कुमारी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. ऋषि मुनि त्रिपुरा में रहकर मजदूरी का काम करता था और वो 8 दिन पहले ही अपने घर लौटा था. डीएसपी नेहा कुमारी ने बताया कि गुरुवार शाम से लापता ऋषि मुनि का शव मकई के खेत से मिला है उसकी हत्या कर शव को फेंका गया है. परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज करने की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.  

Advertisement

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. हत्या के कारणों का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement