Advertisement

Bihar Crime: रोहतास में सोना कारोबारी का मर्डर, बदमाशों ने मारी सात गोलियां, लाखों के जेवर लूटे

रोहतास जिले में बाइक सवार बदमाशों ने एक आभूषण दुकानदार की लूट के बाद गोली मारकर हत्या कर दी. बदमाशों ने 24 साल के सूरज सोनी को उस समय 7 गोलियां मारी जब वो बाइक की डिक्की में 150 ग्राम सोने के गहने करीब साढ़े सात किलो चांदी और 20 हजार से ज्यादा का कैश लेकर घर तरफ आ रहे थे.

आभूषण दुकानदार को लूट के बाद मारी गोली आभूषण दुकानदार को लूट के बाद मारी गोली
रंजन कुमार त्रिगुण
  • रोहतास,
  • 23 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST

बिहार के रोहतास जिले में बाइक सवार बदमाशों ने एक आभूषण दुकानदार की लूट के बाद गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान सूरज सोनी के तौर पर हुई है, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. इस वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोग पुलिस से जल्द से जल्द हत्यारों को पकड़ने की मांग करने लगे. 

Advertisement

जानकारी के मुताबित बदमाशों ने 24 साल के सूरज सोनी को उस समय 7 गोलियां मारी जब वो बाइक की डिक्की में 150 ग्राम सोने के गहने और साढ़े सात किलो चांदी तथा 20 हजार से ज्यादा का कैश लेकर घर तरफ आ रहे थे. बदमाशों ने घेर कर उन्हें गोली मारी फिर सारा सामान लूटकर फरार हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने सूरज को अस्पताल पहुंचाया लेकिन जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

लूट के बाद आभूषण दुकानदार को बदमाशों ने गोली मारी

मृतक के परिजनों  का कहना है कि बद्दी थाना से महत्व 100 गज की दूरी पर यह वारदात हुई है. पुलिस ने बताया कि मृतक सूरज सोनी मोहम्मदपुर के सिकूही के रहने वाला था और आलमपुर में स्थित अपनी दुकान बंदकर कीमती आभूषण लेकर अपने की तरफ जा रहा है. उसी दौरान वारदात को अंजाम दिया गया. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 

Advertisement

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की

वारदात की सूचना मिलते ही सडीपीओ दिलीप कुमार भी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. इसके अलावा चेनारी के स्थानीय विधायक व पूर्व मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम भी अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों से बातचीत की. इस वारदात के बाद स्थानीय लोग पुलिस के कामकाज पर सवाल उठा रहे हैं. वहीं, सासाराम के सदर एसडीपीओ दिलीप कुमार ने कहा है कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement