Advertisement

घर में तहखाना, तहखाने में गांजा... तस्करी करने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर में पुलिस ने घर में तहखाना बना गांजा की तस्करी करने वाले पति पत्नी को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 14 किलो गांजा और 56 लीटर विदेशी शराब भी बरामद की गई है.

मुजफ्फरपुर में तस्करी करने वाले पति पत्नी गिरफ्तार मुजफ्फरपुर में तस्करी करने वाले पति पत्नी गिरफ्तार
मणि भूषण शर्मा
  • मुजफ्फरपुर,
  • 11 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:47 PM IST

बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस ने घर में तहखाना बनाकर गांजे की तस्करी करने वाले पति पत्नी को गिरफ्तार किया है. उनके पास से भारी मात्रा में गांजा भी बरामद किया गया है. यहां के औराई थाना क्षेत्र के कोकीलवाड़ा गांव से पुलिस ने रेड कर दो गांजा तस्करों को 14 किलो गांजे और शराब के साथ गिरफ्तार किया है. मालूम हुआ कि दोनों पति पत्नी हैं.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि दोनों को सोमवार को जेल भेज दिया गया है. तस्कर की पहचान गिरीश साहू और उसकी पत्नी भावना साहू के रुप में हुई है. दोनों मिलकर  गांजा और शराब की तस्करी करते थे.

उन्होंने आगे बताया कि दोनों अपने घर में तहखाना बनाकर गांजे और शराब को छुपा कर रखते थे. साथ ही वह इलेक्ट्रॉनिक मशीन के जरिए गांजे को तोल कर बेचते थे. पहले भी इन पति पत्नी की क्रिमिनल हिस्ट्री रही है. दोनों पर औराई थाना में कई केस दर्ज हैं. अजीब बात है कि दोनों के ऐसे कारनामों की जानकारी इनके पड़ोसियों को भी नहीं थी. 

पुलिस ने बताया कि एक रोज उन्हें गुप्त सुचना मिली थी कि कोकीलवाड़ा गांव में बड़े पैमाने पर गांजा और शराब की तस्करी की जाती है. सुचना मिलने के बाद एक टीम का गठन कर छापमारी की गई. इस दौरान 14 किलो गांजा और 56.20 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई है.

Advertisement

इस मामले में ग्रामीण एसपी विधा सागर ने बताया की घर में तहखाने के अंदर 14 किलो गांजे के साथ पति पत्नी को गिरफ्तार किया गया है. रेड के दौरान पत्नी के निशानदेही पर ही सारा स्टॉक बरामद हुआ है जबकि उसका पति तब बगीचे में था. वहीं से उसकी गिरफ्तारी हुई है. दोनों पिछले दो सालों से गांजे का अवैध कारोबार करते थे. पुलिस फिलाहाल मामले की जांच कर रही है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement