Advertisement

बैंककर्मी ही निकला चोर, दो दोस्तों के साथ मिलकर लूट लिए बैंक के रुपये

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां पुलिस ने एक बैंक के रुपये लूटने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना मंगलवार की बताई जा रही है.

बैंक के लूट के रुपये के साथ गिरफ्तार बैंककर्मी और उसके दोस्त बैंक के लूट के रुपये के साथ गिरफ्तार बैंककर्मी और उसके दोस्त
मणिभूषण शर्मा
  • मुजफ्फरपुर,
  • 19 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:53 PM IST

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे.दरअसल, यहां पर एक बैंककर्मी ने अपने बचपन के दो दोस्तों के साथ मिलकर बैंक के रुपये को लूट लिया. इसके बाद उसने लूट की सूचना पुलिस को भी दे दी. 

लूट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और 1 घंटे के अंदर ही लूटकांड का खुलासा कर दिया. साथ ही पुलिस ने बैंककर्मी और उसके दोनों दोस्तों को भी गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा पुलिस ने तीनों के पास से लूट की राशि को भी बरामद कर लिया. मामले की जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र का अमित कुमार बैंक में नौकरी करता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर के स्वास्थ्य केंद्र में गार्ड बना 'डॉक्टर'... ड्रेसिंग करते वीडियो वायरल

वह बैंक का एक लाख 80 हजार रुपये लेकर जा रहा था. मुसहरी थाना क्षेत्र के राधा नगर पुल के समीप दो लोग आए और रुपये लूट लिए. घटना की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि सकरा थाना क्षेत्र के डुबाहा गांव निवासी बैंक कर्मी अमित कुमार ने अपने दो दोस्तों गौरव और देवेश के साथ मिलकर साजिश किया था. उसी ने दोनों से कहा था कि तुम दोनों रुपये लूट कर चले जाना.

अमित के दोस्त जब पैसे लूटकर चले गए तो उसने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मुसहरी पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया. जांच के दौरान पुलिस ने सबसे पहले अमित की गिरफ्तारी की. वहीं, पूछताछ के बाद उसके दोनों दोस्तों को भी गिरफ्तार कर लिया और लूट की राशि भी बरामद कर ली. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement