Advertisement

पुलिस बनकर महिला से ऐंठे 50 हजार रुपये, ऐसे पुलिस के हत्थे चढ़े 3 साइबर ठग

बिहार के मुजफ्फरपुर में तीन साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. तीनों ने एक महिला से पुलिस बनकर 50 हजार रुपये ऐंठ लिये. अपराधियों ने महिला को उसके बेटे को रेप केस में फंसाने और फिर उसकी मदद करने के नाम पर रुपये ठग लिये. इसके बाद पुलिस ने एक टीम गठित की और गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया.

साइबर ठग गिरफ्तार साइबर ठग गिरफ्तार
मणि भूषण शर्मा
  • मुजफ्फरपुर,
  • 02 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 7:36 PM IST

Bihar Cyber Crime :  मुजफ्फरपुर में पुलिस बनकर साइबर फ्रॉड करने वाले तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों पर पुलिस बन एक महिला से उसके बेटे को दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार करने और उसकी मदद के नाम पर 50 हजार रुपये का साइबर फ्रॉड करने का आरोप था. महिला की शिकायत परसाइबर थाने में मामला दर्ज किया गया था. साइबर अपराधियों के पास से लैपटॉप मोबाइल और अन्य उपकरण बरामद किया गया.

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार रविवार को ममता कुमारी नाम की एक महिला को साइबर अपराधी ने व्हाट्सएप पर कॉल कर कहा कि उसका बेटा रेप केस में फंसा हुआ है. बेटे को रेप केस से बचना चाहते हैं तो 50 हजार भेज दो. इसके बाद साइबर अपराधियों ने महिला से 50 हजार रुपये की ठगी कर ली. ठगी की शिकार महिला  साइबर थाने में पहुंची और मामला दर्ज कराया. 

पुलिस बनकर करते थे ठगी
इसके बाद साइबर डीएसपी सीमा देवी  मामले की जांच में जुट गई. टीम ने तकनीकी बिंदु पर काम करना शुरू कर दिया. इस दौरान शातिर अपराधियों की पहचान की गई. इसके बाद पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू हुई और तीन शातिरों को पुलिस ने धर दबोचा.

ये भी पढ़ें : साइबर फ्रॉड की ट्रेनिंग देने वाला 'गुरु' गिरफ्तार, 400 ठग कर चुका है तैयार... दक्षिणा में ली थी सोने की अंगूठी

Advertisement

लैपटॉप, कैश और मोबाइल बरामद
गिरफ्तार अपराधियों  के पास से नकद रुपये, लैपटॉप, मोबाइल और अन्य साइबर फ्रॉड के उपकरण बरामद किए गए. गिरफ्तार अपराधी की पहचान मोहम्मद इमरान अंसारी के पुत्र शाहिद अफरीदी और रसियामियां के पुत्र अरुजुद्दीन के रूप में की गई. दोनों छोटी मोतीपुर, जिला पूर्वी चंपारण के रहने वाले हैं. वहीं तीसरा आफताब का पुत्र एहसान आलम मझौलिया जिला बेतिया का रहने वाला है.

साइबर अपराधियों का विदेशों में भी कनेक्शन
सिटी एसएसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने बताया कि जिले में इन दिनों लगातार पुलिस बनकर लोगों से ठगी की जा रही थी. ऐसा ही एक मामला साइबर थाने में दर्ज किया गया. इसके बाद साइबर डीएसपी के नेतृत्व में टीम ने काम करना शुरू कर दिया. इसके बाद तीन साइबर अपराधी की गिरफ्तारी की गई है. महिला से लिए गए पैसा में कुछ पैसा को होल्ड करवा दिया गया है. इनका बहुत बड़ा गिरोह है. इनके कई विदेशों में भी कनेक्शन है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement