Advertisement

मुजफ्फरपुर: फ्लिपकार्ट गोदाम में डिलीवरी बॉय की हत्या कर लाखों की लूट

बिहार के मुजफ्फरपुर में फ्लिपकार्ट गोदाम में एक स्टाफ की गोली मारकर हत्या करने और अन्य स्टाफ को बंधक बनाकर लूट करने का मामला सामने आया है. अभी तक पुलिस लूट को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

सांकेतिक तस्वीर(Meta AI) सांकेतिक तस्वीर(Meta AI)
मणि भूषण शर्मा
  • मुजफ्फरपुर,
  • 20 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST

मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के ख़बरा शिव मंदिर स्थित फ्लिपकार्ट के गोदाम में तीन बाइक पर सवार 9 डकैतों ने 4.93 लाख रुपये लूट लिए. वहीं, विरोध करने पर एक डिलीवरी बॉय की गोली मारकर हत्या कर दी. डकैतों ने लूट की इस वारदात को 8 मिनट में अंजाम दिया.

मृतक की पहचान मनियारी थाना क्षेत्र के सिलौट गांव के 45 वर्षीय प्रभात कुमार मिश्रा के रूप हुई है. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी डकैत मौके से फरार हो गए. भागने के दौरान एक बाइक खराब होने की वजह से घटना स्थल पर ही छूट गई है. घटना की सूचना के बाद SSP सुशील कुमार, SDPO विनता सिन्हा और सदर थाना की पुलिस टीम मौके पहुंचकर मामले छानबीन कर रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: नाल में मिट्टी भरा तमंचा और कूड़े से उठाए हुए सर्जिकल ब्लेड... कानपुर में साइकिल पर बैठ SBI लूटने पहुंचे ITI स्टूडेंट की स्टोरी

साक्ष्य जुटाने के लिए FSL टीम को भी बुलाया गया है. वहीं, पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेज दिया है. एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि तीन बाइक से 9 डकैत आए थे. फ्लिपकार्ट के गोदाम में सभी स्टाफ पूरे दिन का कलेक्शन करके मिलान कर रहे थे. इसी दौरान अपराधियों द्वारा लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया.

लगभग 4 लाख 93 हज़ार रुपए की लूट की गई है. लूट के दौरान गोदाम में लगे अलार्म को जब बजाया तो अपराधियों ने एक कर्मी पर गोली चलाई. जिससे वह घायल हो गया था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिला है. जिसके आधार पर आगे की करवाई की जा रही है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement