Advertisement

मुजफ्फरपुर: दो मंजिला मकान में लगी आग, मामा-भांजी की जलकर मौत

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र के पठान टोली गरम चौक के समीप दो मंजिला मकान में आग लग गई. जिससे एक युवक और उसकी भगिनी (भांजी) की जलकर मौत हो गई.

घर में लगी आग, मामा और भांजी की मौत घर में लगी आग, मामा और भांजी की मौत
मणि भूषण शर्मा
  • मुजफ्फरपुर,
  • 05 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:05 AM IST

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र के पठान टोली गरम चौक के समीप दो मंजिला मकान में आग लग गई. आग लगने के चलते सिलेंडर में विस्फोट हो गया. जिससे घर में मौजूद एक युवक और उसकी भगिनी (भांजी) जिंदा जल गई. वहीं, युवक की पत्नी और बेटी झुलस गई. सूचना पर पहुंची पुलिस और FSL टीम तहकीकात करने में जुटी हुई है. 

Advertisement

आग लगने के बाद इलाके के लोगों में अफरा तफरी मच गई थी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी दी. सूचना के बाद अग्निशमन की टीम कई दमकल गाड़ी के साथ मौके पर पहुंची और घंटे भर मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

यह भी पढ़ें: हमीरपुर: हाइवे पर दो ट्रकों में टक्कर के बाद लगी भीषण आग, ड्राइवर सहित 3 लोग जिंदा जले

घटना के बाद युवक की पत्नी बेसुध हो गई है. जानकारी के अनुसार मिथलेश कुमार पेट्रोल पंप पर नोजल मैंन का काम करता था. घटना के बाद डीएसपी वेस्ट अभिषेक कुमार आनंद मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे हैं. घटना स्थल पर पेट्रोल की बदबू भी आ रही है. पुलिस ने मामले की जांच के लिए एफएसएल टीम को बुलाया है.

Advertisement

पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया शव

पुलिस ने शव को कमरे से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के अनुसार युवक की भांजी इंटर का एग्जाम देने शहर आई हुई थी. अब पुलिस होश में आने पर उसका बयान लेगी.

डीएसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि सोमवार सुबह काटी थाना प्रभारी को सूचना मिली कि एक घर में आग लग गई है. जिसके बाद काटी थाना तुरंत घटना स्थल पर आई और देखा कि गर्म चौक के पास एक दो मंजिला मकान में सेकंड फ्लोर पर आग लगी हुई है. इस घर में चार लोग थे. आग के चलते एक युवक ओर उसकी भगिनी की मृत्यु हो चुकी थी. वहीं युवक की पत्नी और बेटी बच गई हैं.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement