Advertisement

72 घंटे से प्रेमी के दरवाजे पर शादीशुदा महिला की लाश, फैलने लगी दुर्गंध, गांव के लोग बोले- उसी ने घर तुड़वाया, अब वही दे चिता को आग

Muzaffarpur News: गांव के लोगों का कहना है कि बाबुल के कारण ही मनीषा की शादी टूटी और पति से कोर्ट में मुकदमा चल रहा था. कुछ ग्रामीणों ने यह भी आशंका जताई कि मनीषा के पति ने हत्या कर शव को फंदे से लटकाया हो सकता है.

तीन दिनों से प्रेमी के दरवाजे पर विवाहिता प्रेमिका का शव. तीन दिनों से प्रेमी के दरवाजे पर विवाहिता प्रेमिका का शव.
मणि भूषण शर्मा
  • मुजफ्फरपुर ,
  • 12 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:16 AM IST

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक विवाहिता मनीषा कुमारी की संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकी लाश मिलने के बाद मामला गरमा गया है. पिछले 72 घंटों से मनीषा का शव समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र में उसके कथित प्रेमी बाबुल राय के घर के दरवाजे पर पड़ा हुआ है. शव से दुर्गंध फैलने लगी है, लेकिन ग्रामीण और परिजन अंतिम संस्कार करने से इनकार कर रहे हैं. उनकी मांग है कि मनीषा का प्रेमी बाबुल राय ही शव का अंतिम संस्कार करे और उसकी गिरफ्तारी हो. घटना के बाद से बाबुल और उसके परिजन फरार हैं.

Advertisement

दरअसल, 9 मार्च की सुबह मुजफ्फरपुर जिले के हत्था थाना क्षेत्र के मल्लाह टोला में मनीषा कुमारी (30) का शव उसके मायके में फंदे से लटका मिला था. मृतका अपनी 7 साल की बेटी के साथ अकेले रहती थी. उसकी बेटी ने ही ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और एक दूर के रिश्तेदार को सौंप दिया. 

ग्रामीणों का कहना है कि मनीषा का अपने पति से झगड़ा चल रहा था और वह समस्तीपुर के चकमेहसी थाना क्षेत्र के गंगोरा गांव निवासी बाबुल राय के साथ प्रेम प्रसंग में थी. ग्रामीणों के मुताबिक, बाबुल के कारण ही मनीषा की शादी टूटी और पति से कोर्ट में मुकदमा चल रहा था. कुछ ग्रामीणों ने यह भी आशंका जताई कि मनीषा के पति ने हत्या कर शव को फंदे से लटकाया हो सकता है.

Advertisement

शव को प्रेमी के दरवाजे पर रखकर हंगामा
पोस्टमार्टम के बाद 9 मार्च की रात 8 बजे ग्रामीण और कुछ परिजन मनीषा के शव को लेकर बाबुल राय के घर पहुंचे और उसे दरवाजे पर रख दिया. उनका कहना है कि बाबुल ही मनीषा की मौत का जिम्मेदार है, इसलिए वही अंतिम संस्कार करे. बाबुल के घरवाले दरवाजा बंद कर फरार हो गए हैं. पिछले तीन दिनों से शव वहीं पड़ा है और अब दुर्गंध फैलने लगी है. मृतका के परिजन बेंगलुरु में रहते हैं और अभी तक गांव नहीं पहुंचे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि परिजनों के आने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी.

पुलिस की कोशिश नाकाम
पुलिस प्रशासन लगातार ग्रामीणों को समझाने में जुटा है कि शव का अंतिम संस्कार कर दें और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए भरोसा रखें. हत्था थाना, पियर थाना, डीएसपी पश्चिमी और समस्तीपुर के डीएसपी सहित कई अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. एसपी विधा सागर के नेतृत्व में एक विशेष टीम बाबुल राय की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. 

एसपी विधा सागर ने आजतक संवाददाता को बताया, "मनीषा की आत्महत्या के मामले में कथित प्रेमी बाबुल फरार है. पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव सौंप दिया था, लेकिन ग्रामीण जिद पर अड़े हैं कि बाबुल ही अंतिम संस्कार करे. हम उन्हें समझा रहे हैं कि शव को ज्यादा दिन नहीं रखा जा सकता. उसकी गिरफ्तारी हर हाल में होगी."

Advertisement

ग्रामीणों का गुस्सा
ग्रामीणों का कहना है कि बाबुल के कारण मनीषा की जिंदगी बर्बाद हुई. एक ग्रामीण ने कहा, "उसी ने मनीषा की शादी तुड़वाई और अब उसकी मौत का जिम्मेदार भी वही है. वह आए, शव को आग दे और फिर पुलिस उसे गिरफ्तार करे." वहीं, पुलिस का कहना है कि वह कानून के दायरे में कार्रवाई कर रही है और जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.

अभी तक नहीं हुआ अंतिम संस्कार
72 घंटे बीत जाने के बावजूद शव का अंतिम संस्कार नहीं हो सका है. मौके पर तनाव बना हुआ है और पुलिस ग्रामीणों को मनाने में जुटी है. मृतका की बेटी और कुछ स्थानीय लोग ही अभी गांव में मौजूद हैं. पुलिस का कहना है कि परिजनों के आने और आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी. फिलहाल, यह मामला आत्महत्या है या हत्या, इसकी जांच जारी है.

इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं. पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती शव का अंतिम संस्कार करवाना और फरार आरोपी को पकड़ना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement