Advertisement

Muzaffarpur: बड़े भाई की साली से गुपचुप कर रहा था शादी, ग्रामीणों ने पकड़ा, फिर...

बिहार के मुजफ्फरपुर में होली खेलने आए युवक ने चोरी-छुपे शादी कर ली, लेकिन गांव वालों को भनक लग गई. ग्रामीणों ने लड़के को पकड़कर मंदिर में धूमधाम से शादी करवा दी. शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं और पूरा गांव इसका गवाह बना.

ग्रामीणों ने प्रेमी जोड़े को पकड़ा और शादी करा दी ग्रामीणों ने प्रेमी जोड़े को पकड़ा और शादी करा दी
मणि भूषण शर्मा
  • मुजफ्फरपुर,
  • 17 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST

बिहार के मुजफ्फरपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां होली खेलने बड़े भाई के ससुराल आया युवक शादी करके ही लौट पाया. दरअसल रात के अंधेरे में छुपकर शादी करने की कोशिश कर रहे युवक को गांव वालों ने पकड़ लिया और दिन में मंदिर में शादी करवा दी. इस घटना के बाद गांव में खूब चर्चा हुई और सोशल मीडिया पर भी मामला वायरल हो गया.

Advertisement

मुजफ्फरपुर के मुशहरी थाना क्षेत्र के रोहुआ पंचायत के छोटी कोठिया गांव में होली के मौके पर राकेश कुमार नाम का लड़का अपने बड़े भाई गुड्डू के ससुराल आया था. इसी दौरान उसने बड़े भाई के चचेरे ससुर की बेटी से चोरी-छिपे शादी कर ली. मगर जब इसकी भनक परिवार को लगी तो गांव वालों को सूचना दी गई.

ग्रामीणों ने पकड़कर मंदिर में करवाई शादी

गांव वालों ने राकेश को पकड़ लिया और फैसला किया कि अब शादी धूमधाम से होगी. इसके बाद स्थानीय विषहर स्थान मंदिर में पूरे रीति-रिवाज से दोनों की शादी करवा दी गई. गांव में शादी को लेकर खूब चर्चा हुई और ग्रामीणों ने शादी की तस्वीरें भी खींची.

शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

कुछ लोग शादी का गवाह बनने के लिए पहुंचे तो कुछ ने सेल्फी भी ली. शादी के दौरान राकेश कभी मुंह छिपाता नजर आया तो कभी मुस्कुराते हुए फोटो खिंचवाता दिखा. लड़की के परिजनों ने बताया कि राकेश दो दिन पहले ही यहां आया था और रात में छुपकर शादी कर रहा था. जब परिवार को पता चला तो गांव वालों के साथ मिलकर शादी कराने का फैसला किया गया. इस अनोखी शादी का पूरा गांव गवाह बना.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement