Advertisement

Bihar: युवक के पेट में बच्चेदानी और ओवरी, CT स्कैन से हुआ हैरान कर देने वाला खुलासा, जानें पूरा मामला

मुजफ्फरपुर के SKMCH अस्पताल में एक अजीबोगरीब लापरवाही सामने आई. जांच कराने गए पुरुष को महिला की रिपोर्ट थमा दी गई, जिसमें यूट्रस और ओवरी का जिक्र था. रिपोर्ट देखकर मरीज के होश उड़ गए और वह दौड़ते हुए अस्पताल पहुंचा. अस्पताल प्रशासन ने इसे मानवीय भूल बताया और तुरंत सुधार किया.

SKMCH अस्पताल से सामने आई बड़ी लापरवाही SKMCH अस्पताल से सामने आई बड़ी लापरवाही
मणि भूषण शर्मा
  • मुजफ्फरपुर,
  • 26 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 9:37 PM IST

बिहार के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक मुजफ्फरपुर SKMCH में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां एक पुरुष मरीज को अल्ट्रासाउंड के बाद महिला की रिपोर्ट थमा दी गई. रिपोर्ट में महिला के अंग यूट्रस और ओवरी का जिक्र था.

मरीज शशि रंजन 24 मार्च 2025 को SKMCH के सीटी स्कैन सेंटर में जांच कराने पहुंचे थे. स्कैन के बाद जब वह रिपोर्ट लेकर घर गए और ध्यान से देखा, तो उसमें लिखा था कि उनके पेट में बच्चेदानी और ओवरी मौजूद हैं. यह देखकर वह घबराकर तुरंत अस्पताल लौटे.

Advertisement

डॉक्टर भी रह गए हैरान

जब मरीज ने यह रिपोर्ट डॉक्टर को दिखाई, तो वो भी हैरान रह गए. डॉक्टरों ने तुरंत फिर से स्कैन करवाया, जिसमें पता चला कि रिपोर्ट में गलती हुई थी और उनके शरीर में ऐसा कुछ भी नहीं था. दरअसल, अस्पताल ने गलती से किसी महिला की रिपोर्ट पर पुरुष का नाम चढ़ा दिया था.

सोशल मीडिया पर वायरल हुई रिपोर्ट

यह अजीबोगरीब मामला जैसे ही सोशल मीडिया पर आया, लोगों ने SKMCH प्रशासन पर सवाल उठाने शुरू कर दिए. कई यूजर्स ने अस्पताल की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई और स्वास्थ्य विभाग से जांच की मांग की.

SKMCH की अधीक्षिका डॉ. विभा कुमारी ने बताया कि यह टेक्नीशियन स्तर की मानवीय भूल थी. मरीज के नाम की गलत एंट्री के कारण रिपोर्ट में यह गलती हुई. उन्होंने कहा कि गलती का तुरंत सुधार कर मरीज को उसकी असली रिपोर्ट सौंप दी गई है.

Advertisement

पहले भी हुई हैं ऐसी लापरवाहियां

बताया जा रहा है कि SKMCH में इससे पहले भी कई लापरवाहियां सामने आ चुकी हैं. कुछ समय पहले एक मरीज के पैर में प्लास्टर की जगह गत्ते का डिब्बा बांधने का मामला वायरल हुआ था. अब इस नए मामले ने फिर से अस्पताल की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement