Advertisement

मुजफ्फरपुर के ज्वैलरी शॉप में दिनदहाड़े डकैती, 51 लाख रुपये के गहने ले गए बदमाश

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक ज्वैलरी शॉप में अपराधियों ने दिनदहाड़े डाका डाला और करीब 51 लाख के गहने लूटकर चलते बने. बताया जाता है कि तीन अपराधी ग्राहक बनकर आभूषण की दुकान में घुस आए. इसके बाद हथियार के बल पर 51 लाख रुपये की सोने और चांदी के आभूषण लूटकर फरार हो गए.

मुजफ्फरपुर में ज्वैलरी शॉप में लूट मुजफ्फरपुर में ज्वैलरी शॉप में लूट
मणिभूषण शर्मा
  • मुजफ्फरपुर,
  • 10 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 8:03 PM IST

मुजफ्फरपुर में ज्वैलरी शॉप में लूट का मामला सामने आया है. बुधवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने दुकान में घुसकर करीब 51 लाख रुपये के गहने लूट लिये और वहां से चलते बने. सभी बदमाश ग्राहक बनकर दुकान के अंदर घुसे थे. इसके बाद हथियार के बल पर सभी को काबू किया और अभूषण लूट लिया. लूट के बाद दुकान के कर्मी सहमें हुए हैं. घटना के बाद आसपास के लोग में डर का महौल बना हुआ है.

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के आरबीटीएस कॉलेज चौक के पास कोलकाता ज्वेलर्स में बाइक सवार तीन अपराधी पहुंचे.इसके बाद उसमें से एक अपराधी दुकान के अंदर ग्राहक बन कर सोने की चेन खरीदने चला गया. बदमाश ने सबसे महंगी चेन दिखाने को कहा. इसके बाद हथियार बाहर निकाल लिया.

हथियार का भय दिखाकर डाला डाका
दुकान के अंदर तीन स्टाफ के अलावा एक महिला कस्टमर थी. हथियार निकालते ही सभी डर गए. इस दौरान बदमाश लगातार लोगों को जान से मारने की धमकी दे रहे थे और रह-रहकर हथियार लहरा रहे थे. महिला कस्टमर अपराधी को छोड़ देने की गुहार लगाने लगी. इसके बाद अपराधी ने अपने एक अन्य साथी को दुकान के अंदर बुला लिया.

दो अपराधियों ने मिलकर की लूटपाट
दोनों अपराधियों ने दुकान के अंदर रखे सोने के सभी आभूषण को अपने बैग में भर लिया. इस दौरान तीसरा बदमाश दुकान के बाहर ही रहा. लूटपाट के बाद सभी बदमाश बाइक से पटना हाईवे की तरफ पिस्तौल लहराते हुए फरार हो गए. घटना के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई.

Advertisement

सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों की की जा रही पहचान
दुकानदार आनंद ने पुलिस को घटना की सूचना दी.घटना की सूचना मिलने के बाद एएसपी भानु प्रताप सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल जा रहा है.सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस अपराधी की पहचान करने में जुट गई है.

एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि तीन अपराधियों ने एक दुकान में 51 लाख रुपये की सोने की आभूषण की लूट की है. सूचना मिलने के बाद हम लोग मौके पर पहुंचे. सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अपराधियों की पहचान की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement