Advertisement

'परमात्मा से मिलने जा रहे हैं', मुजफ्फरपुर से गायब हुई लड़की ने घर पर छोड़ी थी चिट्ठी, मथुरा में तीनों सहेलियों ने ट्रेन से कटकर दी जान

बिहार के मुजफ्फरपुर से गायब हुई तीन लड़कियों में से एक ने अपने घर पर चिट्ठी छोड़ी थी, जिसमें लिखा था कि वो तीनों परमात्मा से मिलने जा रही हैं और उन्हें ढूंढ़ने की कोशिश मत करना. ऐसी आशंका है कि तीनों ने मथुरा में रेलवे ट्रैक पर कटकर अपनी जान दे दी.

मुजफ्फरपुर की लड़कियों ने मथुरा में ट्रेन से कटकर दी जान! मुजफ्फरपुर की लड़कियों ने मथुरा में ट्रेन से कटकर दी जान!
मणिभूषण शर्मा
  • मुजफ्फरपुर,
  • 29 मई 2024,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST

बिहार के मुजफ्फरपुर से बीती 13 मई को तीन लड़कियां एकसाथ गायब हुई थीं. ऐसा शक है कि तीनों सहेलियों ने मथुरा में ट्रेन से कटकर एकसाथ सुसाइड कर लिया है. इनमें से एक लड़की ने घर पर चिट्ठी छोड़ी थी, जिस पर लिखा था कि हम परमात्मा से मिलने जा रहे हैं, हमें खोजने की जरूरत नहीं है. मथुरा में तीन शव मिलने के बाद अब पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने में जुटी है.  

Advertisement

लड़की ने उस चिट्ठी में लिखा है, "हम लोगों को बाबा ने बुलाया है. हम लोग हिमालय जा रहे हैं. हमें खोजने की जरूरत नहीं है. यदि खोजबीन करने की कोशिश की तो मैं जहर पी लूंगी. हम लोगों ने जहर भी खरीद लिए हैं."  

बीती 13 मई को मुजफ्फरपुर के योगिया मठ इलाके की रहने वाली तीन लड़कियां गायब हो गई थीं. तीनों के गायब होने के बाद से परिजन काफी परेशान थे. घटना के 10 दिन बाद नगर थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू की. लड़कियों के फोन की लोकेशन उत्तर प्रदेश में मिल रही थी.  

मथुरा में तीन शव मिलने से जुड़ा तार 

इसके बाद 26 मई को एक खबर आई कि यूपी के मथुरा में बाजना पुल के पास रेलवे ट्रैक पर तीन लड़कियों के शव बरामद हुए हैं. पुलिस ने बताया कि देखने से मां-बेटियां प्रतीत हो रही हैं. पुलिस को तीनों मृतकों के हाथ पर मेहंदी लगी मिली. एक किशोरी के हाथ पर मेंहदी से SBG भी लिखा था. इतना ही नहीं उनके कपड़ों से मुजफ्फरपुर के टेलर का टैग भी मिला. जिसके बाद आशंका जताई जा रही है कि तीनों लड़की बिहार की रहने वाली हैं. इसकी सूचना के बाद मुजफ्फरपुर पुलिस की एक टीम परिजनों को लेकर मथुरा आई है और यहां जांच-पड़ताल कर रही है.  

Advertisement

मुजफ्फरपुर से गायब हुई थी 3 लड़कियां, अब मथुरा में मिले शवों से जुड़ रहे तार, गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

दो लड़कियों के शवों की पहचान हुई

हालांकि जब उन लड़कियों के परिजनों को शव दिखाए गए तो उनमें से दो के शव की पहचान कर ली गई, लेकिन तीसरी लड़की की पहचान नहीं हो पाई. एक लड़की के चेहरे जबकि दूसरी के कपड़ों की पहचान हुई, जबकि तीसरे का शव देखकर परिजनों ने पहचानने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि शव उम्रदराज महिला का है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement