
बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में एक महिला को बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने पीट दिया. महिला पर आरोप है कि वह दो बच्चियों को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जा रही थी. जब बच्चियों ने शोर मचाया तो स्थानीय लोग वहां जुट गए और महिला की पिटाई कर दी. पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना नगर थाना क्षेत्र के पुरानी गुदरी रोड की है. महिला के बैग से आधार कार्ड, गुब्बारे और खाने की चीजें बरामद हुई हैं. आशंका है कि महिला बच्चों को गुब्बारे का लालच देकर अपने साथ ले जाती थी.
आरोप है कि महिला दो बच्चियों को को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जा रही थी. बच्चियों के शोर मचाने पर स्थानीय लोग मौके पर आ गए और संदिग्ध महिला को पकड़कर पीट दिया. स्थानीय वार्ड पार्षद के पति मुकेश विजेता ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
यह भी पढ़ें: भिखारियों का आतंक... कहीं चाकू घोंपा तो कहीं तोड़फोड़, भीख ना मिलने पर किया बच्चा चोरी
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी महिला को हिरासत में लेकर थाने गई. महिला के बैग से कई आधार कार्ड, गुब्बारे और अन्य सामान बरामद किया गया है. आशंका है कि महिला बच्चों को गुब्बारों का लालच लेकर साथ ले जाती है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
स्थानीय नागरिक बबलू महतो ने कहा कि दो महिलाएं साथ में थीं. गली में एक बच्चा कपड़ा लेकर किसी को देकर आ रहा था तो उस बच्चे को जबरदस्ती पकड़कर महिलाएं अपने साथ ले जा रही थीं. बच्चा रोने लगा. स्थानीय लोगों ने बच्चे को पहचान किया तो एक महिला मौके से फरार हो गई. एक महिला को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. घटना की सूचना पुलिस को दी. महिला के पास कई सारे आधार कार्ड और दो सिम थे. बच्चों को लालच देने के लिए गुब्बारे रखी थी.
इस मामले को लेकर थानेदार ने बताया कि पुरानी गुदरी इलाके में बच्चा चोरी के आरोप में एक महिला को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस महिला को लेकर थाने आई. पूछताछ में महिला मानसिक विक्षिप्त लग रही है. प्रथम दृष्टया बच्चा चोरी का आरोप सच नहीं प्रतीत हो रहा है.