Advertisement

Bihar: दोनों तलवों पर ठोकी गईं 9 कीलें, ऐसी हालत में महिला की लाश देख कांप गई रूह

नालंदा जिले में एक अज्ञात महिला की बर्बर हत्या कर शव सड़क किनारे फेंका गया. हत्या की नृशंसता इस हद तक थी कि महिला के दोनों पैरों में कीलें ठोकी गई थीं. शव की पहचान नहीं हो सकी है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

महिला के तलवे में ठोकी कीलें महिला के तलवे में ठोकी कीलें
रंजीत कुमार सिंह
  • नालंदा,
  • 06 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

बिहार के नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक महिला की बेरहमी से हत्या कर शव को सड़क किनारे खेत में फेंक दिया गया. हत्या की बर्बरता इस हद तक थी कि महिला के दोनों पैरों में कीलें ठोकी गई थीं. 

गुरुवार सुबह बहादुरपुर गांव के लोगों ने सड़क किनारे खेत में एक महिला का शव पड़ा देखा. शव देखकर ग्रामीण सहम गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंच पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की. 

Advertisement

बेरहमी से हत्या कर शव को खेत में फेंका

पुलिस के मुताबिक, महिला नाइटी पहने थी, जिससे यह संदेह गहरा गया कि हत्या से पहले उसके साथ अत्याचार किया गया. मृतका की पहचान अब तक नहीं हो पाई है, शव को बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेजा गया है, ताकि पोस्टमार्टम और पहचान की प्रक्रिया पूरी की जा सके.

हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने गहनता से जांच शुरू कर दी है. पुलिस कई एंगल से मामले की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या की वजह साफ हो सकेगी.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

इस निर्मम हत्या से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है. ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की भयावह वारदात पहले कभी नहीं देखी गई. पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि अगर किसी को महिला के बारे में कोई जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस को बताएं.

Advertisement

वहीं, इस मामले पर डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा कर अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा. इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement