Advertisement

दुल्हन कर रही थी इंतजार, शादी का चल रहा था जश्न... तभी लड़की के भाई ने मार दी दूल्हे के मौसा को गोली

बिहार के नवगछिया एक शादी की खुशियां मातम में बदल गई, जब दुल्हन के फुफेरे भाई ने दूल्हा के मौसा को गोली मार दी. इससे उनकी मौके पर मौत हो गई. गोली चलते ही बारात में अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद दुल्हन का फुफेरा भाई तमंचा लहराते हुए फरार हो गया. घटना के बाद बारात लौट गई और शादी नहीं हो पाई.

दुल्हन के भाई ने दुल्हे के मौसा को मारी गोली दुल्हन के भाई ने दुल्हे के मौसा को मारी गोली
सुजीत कुमार
  • नवगछिया,
  • 15 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 7:49 PM IST

नवगछिया के इस्माईलपुर में एक विवाह समारोह में विवाद के दौरान दूल्हे के मौसा को दुल्हन के फुफेरे भाई ने गोली मार दी.  घटना के बाद शादी समारोह में मातम फैल गया. बारात बिना शादी किए वापस लौट गई. जिस वक्त वारदात हुई, उस समय जयमाला की तैयारी चल रही थी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement

14 जुलाई की रात शिवमन्दिर टोला के अर्जुन मंडल की बेटी पिंकी कुमारी की शादी थी. भागलपुर के पीरपैंती के मोहनपुर निवासी दीपक कुमार विवाह होने वाला था. दुल्हा दरवाजे पर बारात लेकर पहुंचने वाला था. दुल्हन दूल्हे का इंतजार कर रही थी.बारात दुल्हन के घर पहुंचने ही वाली थी, तभी लड़की के फुफेरे भाई ने कहा कि दूल्हे की गाड़ी दुल्हन के घर पर लगेगी. वहीं दूल्हे के मौसा का कहना था कि गाड़ी दरवाजे तक नहीं जा पायेगी, क्योंकि सड़क के बीचों बीच बिजली का खंभा है.

मौसा ने कहा कि मैं दूल्हे को गोद में लेकर दरवाजे तक जाऊंगा. बस इसी मुद्दे को लेकर दुल्हन के फुफेरे भाई और दूल्हे के मौसा के बीच विवाद शुरू हो गया. तभी दुल्हन के फुफेरे भाई ने कट्टा निकालकर एक राउंड हवाई फायरिंग कर दी. जब दूल्हे के मौसा ने ऐसा करने से मना किया तो दुल्हन के फुफेरे भाई ने दूल्हे के मौसा के सिर में गोली मार दी. इससे उनकी मौत घटना स्थल पर हीं हो गई.

Advertisement

मृतक की पहचान कहलगांव के आमापुर, त्रिमोहन चौक निवासी विनोद मंडल के रूप में हुई है. घटना के बाद विवाह समारोह में चीख पुकार मच गई. शादी समारोह के बीच हुई इस घटना के बाद शादी भी रुक गई और दुल्हन बनने का सपने संजोए पिंकी अपने हाथों की मेंहदी देख-देखकर रो रही है और एक बात कह रही है कि इसमें मेरा क्या कसूर था?

दुल्हा दीपक कुमार ने कहा कि पिंकी कुमारी से मेरी शादी होने वाली थी. रात के 11 बजे हमलोग गांव आ गए थे. इसके बाद थोड़ी नोकझोंक हुई और मेरे मौसा को सिर में गोली मार दी गई. आरोपी लड़की का फुफेरा भाई है. जिसका नाम साजन कुमार है. वहीं मेरे मौसा का नाम विनोद मंडल है. घटना के बाद शादी नहीं हो पाई. 

नवगछिया एसडीपीओ ओम प्रकाश ने बताया कि कल देर रात बारात में दुल्हन के फुफेरे भाई ने दूल्हे के मौसा की गोली मारकर हत्या कर दी है. इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. उसे जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement