Advertisement

Bihar: थाने में कराई प्रेमी जोड़े की शादी, पुलिसवाले बने बाराती, दूल्हा-दुल्हन पर बरसाए फूल

बिहार के नवगछिया (Naugachia) में एक प्रेमी जोड़े की शादी महिला थाने में पुलिस (Police) ने कराई. दरअसल, लड़के के परिजन शादी के लिए तैयार नहीं थे. इसको लेकर पुलिस ने उन्हें बुलाकर समझाया और शादी कराई. थाना प्रभारी ने वर-वधू के सुखी दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं दीं. इसके बाद वधू अपने पति के साथ उसके घर रवाना हो गई.

थाने में हुई प्रेमी जोड़े की शादी. थाने में हुई प्रेमी जोड़े की शादी.
सुजीत कुमार
  • नवगछिया,
  • 20 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST

Bihar news: बिहार के नवगछिया में महिला थाने में एक प्रेमी जोड़े (lover couple) की शादी कराई गई. इस दौरान पुलिसवाले बाराती बने और दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया. थाना परिसर में पुलिसकर्मी इस विवाह के साक्षी बने और प्रेमी जोड़े ने एकसाथ जीने मरने की कसमें खाईं. थाने में एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और पुलिस वालों ने दोनों पर फूल बरसाए. थाने में हुई इस शादी की चर्चा पूरे जिले में हो रही है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, नवगछिया के खरीक थाना क्षेत्र के गोट खरीक की रहने वाली मुस्कान कुमारी और खरीक थाना क्षेत्र के ही गणेशपुर के रहने वाले मनीष कुमार के बीच 2 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बात की जानकारी जब मनीष के परिजनों को हुई तो वे शादी के लिए राजी नहीं हुए. वहीं मनीष और मुस्कान दोनों शादी करने की बात पर अड़ गए.

इस बीच मुस्कान ने महिला थाने में आवेदन देकर पुलिस को बताया कि वह जिस लड़के से प्रेम करती है, उसके परिवार वाले शादी से इनकार कर रहे हैं. महिला थाने में आवेदन दिया. इसके बाद महिला थाना प्रभारी पूनम कुमारी ने दोनों पक्षों को बुलाकर समझाया. इसके बाद लड़के के परिजन शादी के लिए राजी हो गए.

शादी के बाद क्या बोले दूल्हा-दुल्हन

Advertisement

शुक्रवार को महिला थाने में मनीष और मुस्कान की शादी हिंदू रीति-रिवाज से शादी कराई गई. दूल्हा मनीष कुमार ने कहा कि गांव में पहली बार मुलाकात हुई थी. पहले तेतरी मंदिर में शादी की और आज थाने में शादी हुई है. लड़की ने थाने में आवेदन दिया था. इसके बाद परिवार वाले राजी हुए.

दुल्हन मुस्कान कुमारी ने कहा कि गांव में मनीष से मिली थी. 2 साल से हम दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था. मनीष के परिवार वाले तैयार नहीं थे. अब राजी हो गए तो शादी हो गई. अब शादी से हम बहुत खुश हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement