Advertisement

Bihar: शादी में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार… 1 बंदूक सहित 13 कारतूस बरामद 

बिहार के नवादा में एक शादी समारोह के दौरान हार्ष फायरिंग करते एक वीडियो वायरल हुआ. इसे संज्ञान में लेकर एक्शन में आई नवादा पुलिस ने हर्ष फायरिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने 13 जिंदा कारतूस सहित 1 बंदूक बरामद की है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी रामजन्म यादव और उसके पास से बरामद बंदूक और गोलियां. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी रामजन्म यादव और उसके पास से बरामद बंदूक और गोलियां.
प्रतीक भान
  • नवादा ,
  • 30 मई 2024,
  • अपडेटेड 6:57 PM IST

बिहार के नवादा में गोविंदपुर थाना क्षेत्र की एक शादी में हर्ष फायरिंग हुई. इसका वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया. इसके बाद एक्शन में आई नवादा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने उनके पास से 1 अवैध बंदूक और 13 जिंदा कारतूस बरामद किेए हैं. 

मिली जानकारी अनुसार, 20 मई को गोविंदपुर थाना को सूचना मिली की एक शादी समारोह में एक व्यक्ति ने हर्ष फायरिंग की है. सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक नवादा कार्तिकेय के शर्मा के निर्देशानुसार गोविंदपुर थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- Bihar: जयमाला के दौरान सिपाही की पिस्टल से दोस्त ने की हर्ष फायरिंग, दूल्हे का भांजा घायल

SIT ने आरोपी रामजन्म यादव को किया अरेस्ट

इसके बाद SIT ने हर्ष फायरिंग करने वाले रामजन्म यादव को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से एक अवैध बंदूक और 13 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. गिरफ्तार आरोपी गोविंदपुर थाना क्षेत्र के भलुआ गांव का रहने वाला है. एसपी ने जिले के लोगों से अपील की है कि हर्ष फायरिंग करना दंडनीय अपराध है. इसके भागीदारी न बनें. 

बेगूसराय में सिपाही की पिस्टल से हर्ष फायरिंग  

बताते चलें कि बेगूसराय में भी इसी तरह का एक मामला सामने आया है. यहां जयमाला के दौरान डायल 112 के सिपाही की पिस्टल से उसके शिक्षक दोस्त ने फायरिंग कर दी. इससे दूल्हे का भांजा गोली लगने से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों आरोपियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. उधर, इस हादसे में घायल हुए 17 साल के प्रिंस कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement