Advertisement

Bihar: जमीन विवाद की सूचना पर पहुंची 112 की टीम पर हमला, हलवदार की आंख में आई चोट, कई घायल

नवादा के रेवरा गांव में जमीन विवाद की सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस टीम पर हमला हुआ. ईंट, पत्थर और लाठी-डंडों से हमला कर पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया गया. एक हवलदार की आंख गंभीर रूप से चोटिल हो गई. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

फोटो- Meta- AI फोटो- Meta- AI
aajtak.in
  • नवादा ,
  • 02 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:48 PM IST

नवादा जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के रेवरा गांव में जमीन विवाद की सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस टीम पर हमला किया गया. एक परिवार की महिला और पुरुषों ने पुलिसकर्मियों पर ईंट, पत्थर और लाठी-डंडों से हमला बोला.

इस हमले में हवलदार ललन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी एक आंख में गंभीर चोट आई है. अन्य पुलिसकर्मियों को भी चोटें आईं हैं. सभी घायल पुलिसकर्मियों का इलाज स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया है.

Advertisement

जमीनी विवाद में पुलिस टीम पर हमला 

बताया जा रहा है कि डायल 112 पुलिस टीम ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. लेकिन हमलावरों ने पीछे से ईंट-पत्थर फेंककर हमला जारी रखा. घटना की सूचना पर शाहपुर थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित परिवार के दो सदस्यों, रजनीश कुमार और उनकी पत्नी आरती कुमारी, को गिरफ्तार कर लिया. वहीं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया 

जानकारी के अनुसार, यह घटना नवीन कुमार और रजनीश कुमार के बीच चल रहे जमीन विवाद के कारण हुई. पीड़ित नवीन कुमार ने डायल 112 पर विवाद की सूचना दी थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी.

पुलिस ने बताया कि अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है और उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. घटना ने इलाके में तनाव का माहौल है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान अभीराम कुमार और आरती कुमारी के रूप में हुई है.

Advertisement

(रिपोर्ट- सुमित भगत)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement