
बिहार के नवादा में होली के एक दिन बाद यानि कि रविवार को दो पक्षों में विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि दोनों तरफ से ईंट-पत्थर चलने लगे. सूचना लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. इसके बावजूद भी लोग नहीं माने और पुलिस टीम पर ही पथराव कर दिया. जिससे एक पुलिसकर्मी को चोट लग गई. फिलहाल पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों के 5-5 लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है.
घटना कौआकोल थाना क्षेत्र के शेखौदौरा गांव की बताई जा रही है. बताया जाता है कि यहां दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. वहीं, विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. जिससे दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए. इसके अलावा लोगों ने बीच-बचाव करने मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर भी पथराव कर दिया. जिससे एक पुलिसकर्मी चोटिल हो गया.
यह भी पढ़ें: बिहार में अपराधी हुए बेलगाम, 3 दिन में 2 ASI की हत्या, देखें रिपोर्ट
सूचना लगने पर एसपी अभिनव धीमान और डीएम रवि प्रकाश ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. फिलहाल अभी इलाके में शांति है. पुलिस ने बताया कि कौआकोल थाना क्षेत्र के शेखौदौरा गांव की घटना है. घटना कल रात यानि कि शनिवार को हुई है. पथराव में एक पुलिसकर्मी को चोट आई है. दोनों पक्षों से 5-5 लोगों को हिरासत में लिया गया और पूछताछ की जा रही है. हालांकि, अभी विवाद के मुख्य वजह के बारे में पता नहीं चल पाया है.
(रिपोर्ट- सुमित भगत)