Advertisement

बिहार: नवादा में विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, एक पुलिसकर्मी चोटिल

बिहार के नवादा में शनिवार को दो पक्षों में विवाद हो गया. जिसके बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. वहीं, जब बीच-बचाव के लिए पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो लोगों ने पुलिस टीम पर भी हमला कर दिया. जिससे एक पुलिसकर्मी चोटिल हो गया.

नवादा में दो पक्षों का विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस पर हमला नवादा में दो पक्षों का विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस पर हमला
aajtak.in
  • नवादा,
  • 16 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 3:44 PM IST

बिहार के नवादा में होली के एक दिन बाद यानि कि रविवार को दो पक्षों में विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि दोनों तरफ से ईंट-पत्थर चलने लगे. सूचना लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. इसके बावजूद भी लोग नहीं माने और पुलिस टीम पर ही पथराव कर दिया. जिससे एक पुलिसकर्मी को चोट लग गई. फिलहाल पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों के 5-5 लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है.

Advertisement

घटना कौआकोल थाना क्षेत्र के शेखौदौरा गांव की बताई जा रही है. बताया जाता है कि यहां दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. वहीं, विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. जिससे दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए. इसके अलावा लोगों ने बीच-बचाव करने मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर भी पथराव कर दिया. जिससे एक पुलिसकर्मी चोटिल हो गया.

यह भी पढ़ें: बिहार में अपराधी हुए बेलगाम, 3 दिन में 2 ASI की हत्या, देखें रिपोर्ट

सूचना लगने पर एसपी अभिनव धीमान और डीएम रवि प्रकाश ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. फिलहाल अभी इलाके में शांति है. पुलिस ने बताया कि कौआकोल थाना क्षेत्र के शेखौदौरा गांव की घटना है. घटना कल रात यानि कि शनिवार को हुई है. पथराव में एक पुलिसकर्मी को चोट आई है. दोनों पक्षों से 5-5 लोगों को हिरासत में लिया गया और पूछताछ की जा रही है. हालांकि, अभी विवाद के मुख्य वजह के बारे में पता नहीं चल पाया है.

Advertisement

(रिपोर्ट- सुमित भगत)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement