Advertisement

घर, पैसा, कपड़ा और अनाज सब जला डाला, अब कैसे कटेगी जिंदगी? नवादा अग्निकांड पीड़ितों का बड़ा सवाल

बिहार के नवादा में दबंगों ने मांझी टोला में दो दर्जन से भी ज्यादा घरों को जलाकर नेस्तानाबूद कर दिया. कल तक जहां जिंदगी गुलजार थी, वहां वीरानी छाई हुई है. चारों तरफ चित्कार ही चित्कार मची है. चले घर, जले अनाज की बोरियों से निकल रहा धुआं, जले बर्तन और कपड़े यहां हुई तबाही की कहानी कह रहे हैं

नवादा के पीड़ितों का बड़ा सवाल नवादा के पीड़ितों का बड़ा सवाल
आदित्य वैभव
  • नवादा,
  • 19 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST

नवादा के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कृष्णानगर मांझी टोला में कुछ हमलावरों ने दर्जनों घरों पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी. सामने जो कुछ भी आया सब कुछ जलाते चले गए. इस गांव में अधिकतर घर फूस के झोपड़े थे और कुछ आधे पक्के-कच्चे मकान खड़े थे. सब को हमलावरों के समूह ने रौंद दिया. 

जब यहां तबाही मचाई जा रही थी, तब कुछ बच्चे खाना पकने का इंतजार कर रहे थे. काम करके घर लौटे लोग सुस्ता रहे थे और महिलाएं रात का खाना बनाने में जुटी थी. सबकुछ अधूरा रह गया. हमलावरों को जलते चूल्हों की आंच और भी अधिक भड़का दिया. कड़ाही में पक रही सब्जी और पतीले के चावल तक को राख में मिला दिया. 

Advertisement

खाने का इंतजार करते भूखे रह गए बच्चे
खाने का इंतजार कर रहे बच्चों को जान बचाने के लिए घरों से भागना पड़ा. रसोई में बैठी मां भी खाने को चूल्हे पर छोड़ बच्चों को छिपाने की जगह ढूंढती रही. महिलाओं, बच्चों, बूढ़े-बुजुर्ग सभी सिर्फ आग से बचने की जगह खोज रहे थे. दबंगों ने सभी को जल्दी घर से भाग जाने को कहा और हर एक चीज आग के हवाले कर दी. 

मांझी टोला में सबकुछ जलकर राख
अब इन सैकड़ों लोगों के सिर पर न छत है, न खाने को अनाज और न ही पहनने को दूसरा कपड़ा. आग में सबकुछ जल गया. यहां तक कि इनकी जमापूंजी और पहचान वाले कागज जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी सब कुछ आग के हवाले हो गया. अब ये लोग सरकारी टेंट के नीचे दिन काट रहे हैं. आखिर कबतक टेंट के नीचे सरकारी राहत पर गुजारा चलेगा. यह इन हालात के मारों का बड़ा सवाल है. 

Advertisement

हमलावरों ने सबकुछ जला दिया...
मांझी टोला के गौतम कुमार  ने बताया कि देर शाम  100 के तादाद में हमलावर पहुंचे थे. सभी फायरिंग करते हुए गांव में घुसे और घरों पर पेट्रोल डाल कर आग लगाना शुरू कर दिया. इनके सामने जो कुछ भी आया सबकुछ जलाते चले गए. हमले के वक्त किसी तरह सौ से ज्यादा बच्चों को लेकर सुरक्षित जगह छुपाया दिया. 

'जल्दी भागों वरना सबको जला देंगे'
वहीं पीड़िता सुनीता ने बताया कि दबंगों ने पेट्रोल डालकर घरों में आग लगा दी. सारा अनाज जला दिया. घर में रखे पैसे, कपड़े, बर्तन, आधार कार्ड सब जला दिया. जिस वक्त हमलावर घर में घुसे उस समय मैं खाना बना रही थी. बच्चे खाना खाने का इंतजार कर रहे थे. उनलोगों ने हमलोगों को कहा जल्दी यहां से भागो, नहीं तो तुमलोगों को भी जला देंगे.

प्रशासन ने किया 21 घर जलाने का दावा
प्रशासन ने दावा किया है कि यहां 21 घरों को जलाया गया है.  वैसे इस टोले में अधिकर फूस के घर थे जो पूरी तरह से जला दिये गए. लोगों ने तिनका-तिनका जोड़कर  यहां कच्चे-पक्के घर बनाए थे. अब यहां जन जीवन सामान्य होने में लंबा समय लगेगा. कुछ मकान ऐसे बचे हैं जहां लोग रह सकते हैं. फिर भी अधिकतर घर पूरी तरह से नेस्तनाबूद हो चुके हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: नवादा अग्निकांड: 'कोई आरोपी बचना नहीं चाहिए', नीतीश कुमार ने ADG को दिया सख्त निर्देश

अब सैकड़ों लोगों के सामने खाने के लाले
यहां सैकड़ों लोग अब बेघर हो गए हैं. यहां फायरिंग की गई, फिर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी गई. सैकड़ों लोग खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं. उन्हें टेंट में रात गुजारनी पड़ रही है. पीड़ितों के पास खाने के लिए कुछ नहीं बचा है. फिलहाल सरकार की तरफ से यहां राहत सामग्री बांटी जा रही है. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement