Advertisement

NDA नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ेगा बिहार चुनाव, LJPR सांसद शांभवी ने किया साफ

चिराग पासवान की पार्टी LJP (R) की सांसद शांभवी चौधरी ने साफ कर दिया है कि एनडीए बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही विधानसभा चुनाव लड़ेगा. दरअसल ये बातें शांभवी ने आज उस वक्त कही जब नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान समस्तीपुर पहुंचे और जिले को कई विकास की परियोजनाओं का तोहफा दिया.

शांभवी चौधरी (Photo:Facebook/Shambhavi Chauhary) शांभवी चौधरी (Photo:Facebook/Shambhavi Chauhary)
जहांगीर आलम
  • समस्तीपुर,
  • 13 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:18 PM IST

बिहार की सबसे कम उम्र की सांसद शांभवी चौधरी ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की मजबूती को दोहराते हुए महागठबंधन में शामिल होने की सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि एनडीए पूरी मजबूती के साथ एकजुट है और आगामी चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा.

शांभवी ने कहा, 'सीएम नीतीश कुमार ने आज ही कहा है कि एनडीए उनके नेतृत्व में बिहार में चुनाव लड़ेगा. सभी एनडीए घटक दलों ने भी इस पर अपनी सहमति जताई है. एनडीए अटूट है और लोकसभा चुनाव में पहले से भी बेहतर प्रदर्शन करेगा.'

Advertisement

शांभवी ने अपने चुनावी वादों को लेकर लोगों से अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. सांसद शांभवी ने कहा कि उन्होंने अपनी राजनीतिक जन्मभूमि समस्तीपुर से किए गए वादों को पूरा करने की दिशा में कई कदम उठाए हैं.

चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने मुक्तापुर और भोला टॉकीज गुमटी पर रेल ओवरब्रिज (आरओबी) बनाने का वादा किया था. इन दोनों पुलों का निर्माण कार्य कई सालों से लंबित था. 13 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन दोनों गुमटियों पर आरओबी निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इस पर सांसद शांभवी ने कहा, 'यह मेरे लिए गर्व की बात है कि जनता से किए वादे अब पूरे हो रहे हैं' यह पुल 2027 तक बनकर तैयार हो जाएगा.'

मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक के दौरान समस्तीपुर के विकास के लिए नई योजनाओं पर भी चर्चा की गई. सांसद ने जानकारी दी कि बूढ़ी गंडक नदी पर एक नया पुल बनेगा, जिससे यातायात को आसान बनाया जाएगा. इसके अलावा, पटना के मरीन ड्राइव की तरह समस्तीपुर में धरमपुर से जितवारपुर तक एक रिवर फ्रंट का निर्माण कराने की योजना भी तैयार की गई है. मुख्यमंत्री ने इस परियोजना को जल्द शुरू करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement