Advertisement

बिहार के खगड़िया में NIA का बड़ा एक्शन... जाली नोटों की तस्करी का भंडाफोड़, प्रिंटर-लैपटॉप के साथ आरोपी गिरफ्तार

Bihar News: जाली नोटों की तस्करी मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बिहार में लगातार दूसरे दिन बड़ी कार्रवाई की है. यहां खगड़िया में NIA की टीम ने छापेमारी कर एक युवक को गिरफ्तार किया है. इसी के साथ मौके से लैपटॉप, प्रिंटर, जाली नोट छापने वाला ब्लैक पेपर और चार्जर बरामद किया गया. जांच एजेंसी को सूचना मिली थी कि यह गिरोह बड़े पैमाने पर नकली नोटों की छपाई और तस्करी में शामिल है.

खगड़िया में एनआईए ने मारा छापा. (Representational image) खगड़िया में एनआईए ने मारा छापा. (Representational image)
स्वतंत्र कुमार सिंह
  • खगड़िया,
  • 21 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:34 AM IST

जाली नोट तस्करी के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बिहार में लगातार दूसरे दिन बड़ी कार्रवाई की है. NIA की टीम ने छापेमारी कर एक युवक को गिरफ्तार किया. छापेमारी के दौरान मौके से लैपटॉप, प्रिंटर, जाली नोट छापने वाला ब्लैक पेपर और चार्जर बरामद किया गया है. जांच एजेंसी को सूचना मिली थी कि यह गिरोह बड़े पैमाने पर नकली नोट छापने और उसकी तस्करी में शामिल है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह मामला खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के राटन गांव का है. एनआईए की टीम ने जिस युवक को गिरफ्तार कियाहै, उसकी पहचान मोहम्मद फिरदौस के रूप में हुई है, जो राटन गांव का रहने वाला है. टीम ने गहन पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार किया और आगे की जांच शुरू की.

यह भी पढ़ें: मदरसे में छप रहे थे जाली नोट... आजतक के खुलासे के बाद प्रयागराज का जामिया हबीबिया मदरसा सील

इस पूरी कार्रवाई के दौरान गोगरी थाना की पुलिस भी NIA की टीम के साथ मौजूद थी. खगड़िया के एसपी राकेश कुमार ने कहा की कि NIA की टीम ने गोगरी थाना क्षेत्र में छापेमारी की थी और स्थानीय पुलिस ने उन्हें सहयोग दिया. अभी तक इस छापेमारी में किसी की गिरफ्तारी या सामान जब्त किए जाने की स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है.

Advertisement

गौरतलब है कि NIA ने 19 फरवरी को भी पटना, पूर्वी चंपारण, भागलपुर और भोजपुर में जाली नोट तस्करी मामले में छापेमारी की थी. इस दौरान कई संदिग्धों की गिरफ्तारी हुई थी. बिहार में लगातार हो रही इस तरह की कार्रवाई से यह स्पष्ट है कि जाली नोटों का नेटवर्क राज्य में सक्रिय है, जिसे तोड़ने के लिए जांच एजेंसियां सतर्क हो गई हैं.

NIA की टीम अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि जाली नोट तस्करी के इस गिरोह के तार कहां तक जुड़े हुए हैं. बरामद इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की फॉरेंसिक जांच कर यह पता लगाया जाएगा कि नकली नोटों की छपाई और सप्लाई किन लोगों तक पहुंच रही थी. जांच एजेंसी अन्य संभावित ठिकानों पर भी छापेमारी कर सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement