Advertisement

रेलवे स्टेशन भगदड़: बिहार के मृतकों के परिजनों को मिलेगा मुआवजा, CM नीतीश का ऐलान

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'यह हादसा सरकार की लापरवाही को दिखाता है. रेलवे मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए.'

फाइल फोटो फाइल फोटो
aajtak.in
  • पटना,
  • 16 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:01 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और राज्य के मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की. शनिवार रात को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई, जिसमें कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए.

Advertisement

मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) से जारी बयान के अनुसार, 'मुख्यमंत्री ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया और बिहार के मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है.'

बिहार के 8 लोगों की मौत
राज्य आपदा प्रबंधन विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हादसे में बिहार के कुल आठ लोगों की मौत हुई. मृतकों में समस्तीपुर के तीन, नवादा के दो और वैशाली, पटना, बक्सर के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं.

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने गया में पत्रकारों से कहा, 'यह घटना बहुत दुखद है. भारी भीड़ के कारण यह हादसा हुआ. हालांकि, सरकार ने श्रद्धालुओं के लिए उचित व्यवस्था की है.' 

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, 'नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई घटना दिल दहला देने वाली है. मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायलों को जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले.'

Advertisement

RJD और विपक्ष का सरकार पर निशाना
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'यह हादसा सरकार की लापरवाही को दिखाता है. रेलवे मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए.'

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा, 'यह बहुत ही दुखद घटना है. सरकार सिर्फ वीआईपी मेहमानों के लिए व्यवस्था कर रही है, गरीब लोग भगवान भरोसे यात्रा कर रहे हैं और उनकी जान जा रही है. बिहार के लोग जानना चाहते हैं कि इस हादसे का जिम्मेदार कौन है?'

कैसे हुआ हादसा?
शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर भारी भीड़ जमा हो गई थी. प्रयागराज जाने के लिए यात्री ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे, तभी कुछ लोग फिसलकर गिर पड़े और उनके ऊपर अन्य लोग गिरते चले गए, जिससे भगदड़ मच गई. अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दर्जनों घायल हैं. केंद्र और राज्य सरकार ने पीड़ित परिवारों को मदद देने की बात कही है, लेकिन हादसे की जिम्मेदारी तय करने को लेकर राजनीतिक बयानबाजी जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement