Advertisement

क्या नीतीश कुमार अगले 15 साल और बने रहेंगे मुख्यमंत्री, जानिए सम्राट चौधरी ने क्या दिया जवाब?

दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक माहौल गरमा रहा है. बीजेपी की तरफ से नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाने पर संकोच नजर आ रहा है.

सम्राट चौधरी, नीतीश कुमार- फाइल फोटो सम्राट चौधरी, नीतीश कुमार- फाइल फोटो
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 01 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:44 PM IST

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है. सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार अभी और 15 साल काम करने वाले हैं. दरअसल, तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर सोशल मीडिया के जरिए हमला बोलते हुए उनके 20 साल के शासनकाल को खटारा बताया था और कहा था कि बिहार में 15 साल पुरानी गाड़ी को भी सड़क पर चलने की इजाजत नहीं होती है, जबकि मौजूदा सरकार तो 20 साल चल चुकी है और इसलिए इसे बदल देना चाहिए. सम्राट चौधरी ने इसी का जवाब दिया. 

Advertisement

अब सम्राट चौधरी के बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं और यह भी सवाल खड़ा होता है कि क्या सम्राट चौधरी के दावे के मुताबिक नीतीश कुमार अगले 15 साल मुख्यमंत्री बने रहेंगे?

दिलीप जायसवाल ने क्या कहा था?
दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक माहौल गरमा रहा है. बीजेपी की तरफ से नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाने पर संकोच नजर आ रहा है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बयान दिया कि मुख्यमंत्री का चेहरा तय करने का काम पार्टी का पार्लियामेंटरी बोर्ड करेगा. इससे साफ है कि पार्टी के भीतर इस मुद्दे पर अलग-अलग राय है. इसके अतिरिक्त, बीजेपी बिहार में सर्वे करवा रही है, जिसके परिणाम के आधार पर आगे की रणनीति पर फैसले लिए जाएंगे.

हालांकि, दिलीप जायसवाल के बयान पर सम्राट चौधरी तुरंत डैमेज कंट्रोल करने आ गए. सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार पहले भी बिहार के मुख्यमंत्री थे, आज भी हैं और कल भी रहेंगे. उन्होंने कहा है कि 1996 से नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम हो रहा है. इसलिए आगे भी काम करते रहेंगे. सम्राट के इस बयान को उथल-पुथल शांत करने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement