Advertisement

'उल्टा-पुल्टा किया तो हम उ सबको भगा दिए', वैशाली में तेजस्वी यादव पर भड़के CM नीतीश कुमार

वैशाली में नीतीश कुमार ने कहा कि तेजस्वी और उनके लोगों ने उल्टा-पुल्टा किया तो हम उन सबको भगा दिए. इस दौरान नीतीश कुमार तेजस्वी द्वारा सरकारी नौकरियों का क्रेडिट लेने पर भी भड़क गए.

तेजस्वी पर भड़के सीएम नीतीश कुमार तेजस्वी पर भड़के सीएम नीतीश कुमार
संदीप आनंद
  • वैशाली,
  • 12 मई 2024,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को लेकर कहा कि उन्होंने उल्टा-पुल्टा और गलत काम किया था, जिसकी वजह से हमने उन सबको भगा दिया. सीएम नीतीश, चिराग पासवान की पार्टी एलजेपीआर की प्रत्याशी वीणा देवी के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे थे.  

नीतीश ने चुनावी मंच से आरोप लगाया कि सरकार में रहते हुए तेजस्वी गड़बड़ी कर रहे थे. इसीलिए उन्हें भगा दिया. नीतीश ने तेजस्वी यादव को चेतावनी देने वाले अंदाज में कहा कि चुनाव के बाद उनकी गड़बड़ियों की फाइल खोली जाएगी.  

Advertisement

इस दौरान नीतीश तेजस्वी द्वारा सरकारी नौकरियों का क्रेडिट लेने पर भी भड़क गए. उन्होंने कहा, "जब बीच में हम लोग साथ ले लिए थे. फालतू गलत काम कर दिए. उल्टा-पुल्टा करने लगा. कुछ नहीं हम ही बताए थे. ये सब होगा और आजकल बोल रहा है कि वही कर रहा था. अरे वो कर रहा था. उसको कोई आइडिया है. आजतक कोई काम किया." 

मीडिया से भी नाराज दिखाई दिए नीतीश

तेजस्वी से इतर नीतीश कुमार मीडिया से भी नाराज दिखाई दिए. उन्होंने मंच से ही शिकायत दर्ज कराई कि मीडिया तेजस्वी यादव को ज्यादा ही फुटेज दे रही है, जबकि उनके द्वारा दिन रात किए जा रहे कामों को तरजीह नहीं दिया जा रहा है.  

तेजस्वी यादव पर भड़के नीतीश कुमार

उन्होंने कहा, "मीडिया वाले यहां मौजूद हैं. थोड़ा बहुत तो हम लोगों का खबर होगा, लेकिन बाकी त उन लोगों का दिल्ली वाला भी खबर करते रहता है. पता नहीं क्या है. हम लोग रात-दिन काम करते हैं. हम लोगों का नहीं खबर देता है. उधर अंड-भंड, उल्टा-पुल्टा और हमतो उ सबको भगा दिए. गड़बड़ किया. हमलोग (भाजपा के साथ ) 1995 से साथ थे. अब हम इधर-उधर होंगे? अब हम आए साथ अब कहीं नहीं जाएंगे तो इ सब जो उल्टा-उल्टा करता है और प्रचार-प्रसार चला रहा है तो ये चुनाव के बाद तो सबको पता चल न जाएगा."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement