Advertisement

'नीतीश कुमार ने सरेंडर कर दिया', बिहार को स्पेशल स्टेटस ना मिलने पर बोले लालू यादव

दिल्ली में रूटीन हेल्थ चेकअप करवाकर गुरुवार को पटना पहुंचे लालू प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलना निराशाजनक है. उन्होंने कहा कि बजट में जो भी घोषणाएं हुई हैं वह केवल झुनझुना थमाने जैसा है.

RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Credits: PTI) RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Credits: PTI)
aajtak.in
  • पटना,
  • 25 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 11:55 AM IST

बिहार को स्पेशल स्टेटस नहीं मिलने को लेकर आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. दिल्ली से पटना पहुंचे लालू यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार फेल हो गए हैं, उन्होंने सरेंडर कर दिया है.

लालू यादव दिल्ली के एम्स में इलाज कराने पहुंचे थे. जैसे ही वह गुरुवार को पटना लौटे तो एयरपोर्ट पर मीडिया ने उनसे सवाल करने शुरू कर दिए. एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने बजट को लेकर कहा कि केंद्र ने झुनझुना पकड़ा दिया है. 

Advertisement

इससे पहले जब संसद में बजट पेश किया गया तो उस समय भी लालू यादव ने कहा था, 'ऐसा लग रहा है कि नीतीश कुमार ने सत्ता की खातिर बिहार की आकांक्षाओं और अपने लोगों के विश्वास से समझौता किया है. उन्होंने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने का वादा किया था, लेकिन अब जब केंद्र ने इससे इनकार कर दिया है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.'

बीजेपी और जेडीयू का पलटवार

इससे पहले राबड़ी देवी ने भी इसी तरह का बयान देते हुए बजट को झुनझुना बताया था जिसके बाद जेडीयू ने उनके बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि के झुनझुने वाले बयान पर कहा कि वह बिहार के खिलाफ बोल रही हैं.  जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा, 'आरजेडी बिहार और बिहारियों के खिलाफ बोल रहे है .. मोदी ने बिहार के लिए गेम चेंजर करना का काम किया है. जो लोग बिहार से घृणा करते है वो ही ऐसी नेगिटिव बात कर रहे हैं.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: रुपौली उपचुनाव में नीतीश कुमार और लालू यादव दोनों की पार्टी हारी, निर्दलीय शंकर सिंह ने मारी बाजी

वहीं बीजेपी ने भी आरजेडी पर पलटवार किया है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, 'राबड़ी देवी जी अगर बजट आपको झुनझुना लगता है तो लालू जी के सामने ले जाकर बजाइए. जनता ने जिसे व्हील चेयर पर बैठाकर झुनझुना पकड़ा दिया, वही आज बोल रहे हैं.'

बिहार को क्या मिला?

2024-25 के बजट में बिहार को लगभग 59 हजार करोड़ रुपये का ऐलान किया गया है. 26 हजार करोड़ रुपये की लागत से पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे और बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे बनेगा. इसी में से बोधगया, राजगीर, वैशाली और दरभंगा के रोड प्रोजेक्ट्स भी पूरे होंगे. इनके अलावा बक्सर में गंगा नदी पर दो लेन वाला एक पुल भी बनेगा, जिसमें केंद्र सरकार मदद करेगी.इसके साथ ही 21 हजार 400 करोड़ रुपये की लागत से पावर प्रोजेक्ट्स भी शुरू होंगे, जिसमें पिरपैंती में 2,400 मेगावाट का एक नया पावर प्लांट बनाना भी शामिल है.

इसके अलावा, 11 हजार 500 करोड़ रुपये बाढ़ से निपटने के लिए दिए जाएंगे. इतना ही नहीं, बिहार में नए एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज और स्पोर्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाया जाएगा. गया के विष्णुपद मंदिर और बोधगया के महाबोधि मंदिर को विकसित किया जाएगा. काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर की तर्ज पर ही विष्णुपद मंदिर कॉरिडोर और महाबोधि मंदिर कॉरिडोर बनेगा. नालंदा यूनिवर्सिटी को भी टूरिस्ट स्पॉट के रूप में तैयार किया जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: क्या आंध्र-बिहार को ही मिला पैसा? जानें- निर्मला सीतारमण ने बजट में किस राज्य पर बरसाई कितनी रकम
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement