
गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में एक अखबार को दिए इंटरव्यू में नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) में वापसी के सवाल पर कहा था कि प्रस्ताव आया तो विचार करेंगे. अमित शाह के इस बयान के बाद बिहार में सियासी हलचल बढ़ गई है. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और जेडीयू गठबंधन टूटने की चर्चा तेज हो गई है.
ये भी पढ़ें- नीतीश-लालू, चाचा-भतीजा, बढ़ रही है दूरी या फिर साथ रहने की सियासी मजबूरी?
बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा के आवास पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायकों की बैठक चल रही है तो वहीं नीतीश कुमार ने भी जेडीयू के सभी विधायकों और सांसदों से अगले आदेश तक पटना में मौजूद रहने के लिए कहा है. बिहार में बीजेपी की गठबंधन सहयोगी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतनराम मांझी ने एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट कर अपने सभी विधायकों से 25 जनवरी तक पटना में ही रहने के लिए कहा है.
ये भी पढ़ें- 'बीजेपी Nitish Kumar को एनडीए में लेती है तो...', बोले पूर्व सीएम Jitan Ram Manjhi
पटना में सियासी हलचल के बीच आरजेडी प्रमुख लालू यादव अपने पुत्र और बिहार सरकार में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ सीएम हाउस पहुंचे. लालू और तेजस्वी ने सीएम हाउस पहुंचकर नीतीश कुमार से मुलाकात की है. तेजस्वी यादव ने नीतीश के साथ बैठक को नॉर्मल मीटिंग बताते हुए कहा कि हम सभी नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम कर रहे हैं.
उन्होंने लालू और नीतीश को एक बताते हुए कहा कि हम तो मिलते ही रहते हैं. बिहार से बीजेपी साफ हो जाएगी. तेजस्वी ने बैठक में सीट बंटवारे को लेकर चर्चा की बात कही है. तेजस्वी के बयान में 'ऑल इज वेल' का संदेश है लेकिन लेकिन इस मीटिंग को आरजेडी की ओर से तल्खी कम करने के लिए उठाए गए कदम के रूप में देखा जा रहा है.
राजभवन पहुंचे नीतीश सरकार के मंत्री अशोक चौधरी
नीतीश कुमार की सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने पटना में बढ़े सियासी तापमान के बीच राजभवन पहुंचकर राज्यपाल से मुलाकात की है. हालांकि, सूत्रों का दावा है कि अशोक चौधरी भवन निर्माण विभाग की तरफ से कराए जा रहे निर्माण कार्य का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे. वहीं, बीजेपी के एमएलसी दिलीप जायसवाल ने नीतीश-लालू की मुलाकात पर तंज करते हुए कहा कि दोनों को ही एक-दूसरे पर विश्वास नहीं है. इसलिए यह लोग एक-दूसरे से मिलते रहते हैं.
उन्होंने कहा कि ये एक-दूसरे से ही चिंतित रहते हैं. आगे-आगे देखिए क्या होता है. बीजेपी एमएलसी ने साथ ही यह भी जोड़ा कि राजनीति में किसी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. वहीं, बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार ने नीतीश कुमार की पार्टी के एनडीए में लौटने की अटकलों को लेकर सवाल पर कहा कि अगर शीर्ष नेतृत्व हां कर देता है तो कोई दिक्कत नहीं होगी. हम शीर्ष नेतृत्व का फैसला स्वीकार करेंगे.
क्या 25 जनवरी से पहले होगा सियासी खेल?
बीजेपी विधायकों की बैठक, जेडीयू सांसदों-विधायकों को नीतीश का आदेश और अब मांझी का निर्देश, पटना में आज के सियासी घटनाक्रम को देखते हुए यह सवाल भी उठ रहे हैं कि क्या 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन से लेकर 25 जनवरी के बीच बिहार में बड़ा सियासी खेल हो जाएगा?
नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी की अटकलों को अब लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान के बयान ने भी हवा दे दी है. नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चे खोले रखने वाले चिराग ने भी जेडीयू के एनडीए में आने की संभावना जता दी है. गौरतलब है कि हाल ही में एक समाचार पत्र को दिए साक्षात्कार में अमित शाह ने जेडीयू की एनडीए में वापसी को लेकर एक सवाल के जवाब में कहा था कि प्रस्ताव आया तो विचार करेंगे. गौरतलब है कि अमित शाह और बीजेपी के नेता अब तक यह कहते रहे हैं कि नीतीश कुमार के लिए अब एनडीए के दरवाजे बंद हैं.