Advertisement

'बहुत दिनों से कह रहे थे रिलीफ दे दीजिए, समझाने पर नहीं माने'... ललन सिंह के इस्तीफे पर बोले नीतीश कुमार

बिहार सरकार के वरिष्ठ मंत्री विजय चौधरी ने आज तक से बातचीत में बताया कि ललन सिंह को लोकसभा का चुनाव लड़ना है. इसलिए अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है. यह पूछे जाने पर कि क्या जेडीयू फिर बीजेपी के साथ जाएगी, उन्होंने कहा- भाजपा के साथ जाएंगे या नहीं, क्या ये इकरारनामा मीडिया में दे दें?

सुजीत झा/हिमांशु मिश्रा/कुमार कुणाल/मौसमी सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST

जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की शुक्रवार को नई दिल्ली में बैठक हुई. इसमें ललन सिंह की जगह नीतीश कुमार को पार्टी की कमान सौंपने का फैसला हुआ. जेडीयू की बैठक में तीन प्रस्ताव पास हुए. पहला प्रस्ताव था- जातिगत गणना की पहल कर नीतीश कुमार ने पूरे देश में मिसाल कायम किया. दूसरा प्रस्ताव था- सांसदों का निलंबन लोकतंत्र के मूल भावना के खिलाफ है. और तीसरा प्रस्ताव था- इंडिया गठबंधन में सीट सीयरिंग के मुद्दे पर बातचीत के लिए नीतीश कुमार पार्टी की ओर से अधिकृत हैं.

Advertisement

इन प्रस्तावों के पास होने के बाद ललन सिंह ने जेडीयू अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया. जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नीतीश कुमार ने कहा, 'ये (ललन सिंह) बहुत दिनों से कह रहे थे कि मुझे रिलीफ दे दीजिए. समझाने पर भी नहीं माने, इसलिए मैं उनका इस्तीफा स्वीकार करता हूं'. उसके बाद ललन सिंह ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव किया जिसे सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी.

'लोकसभा चुनाव लड़ेंगे ललन सिंह, इसलिए दिया इस्तीफा' 

बिहार सरकार के वरिष्ठ मंत्री विजय चौधरी ने आज तक से बातचीत में बताया कि ललन सिंह को लोकसभा का चुनाव लड़ना है. इसलिए अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है. यह पूछे जाने पर कि क्या जेडीयू फिर बीजेपी के साथ जाएगी, उन्होंने कहा, 'भाजपा के साथ जाएंगे या नहीं, क्या ये इकरारनामा मीडिया में दे दें?' ललन सिंह ने बैठकद के दौरान अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा, 'मैं चुनाव में अपनी सक्रियता को देखते हुए अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं'.

Advertisement

'नीतीश कुमार-ललन सिंह 48 साल से साथ, जदयू एकजुट'

जेडीयू नेता केसी त्यागी ने मीडिया से बातचीत में ललन सिंह और नीतीश कुमार के बीच मनमुटाव की अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, 'राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक में लिए गए फैसलों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पूरी जानकारी दी जाएगी. नीतीश कुमार और ललन सिंह 48 साल से साथ हैं. हम सब लोगों के साथ ड्राइविंग सीट पर नीतीश कुमार हैं. जदयू एकजुट है'. कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा था कि ललन सिंह की लालू यादव के साथ बढ़ती नजदीकियों के कारण नीतीश कुमार नाराज हैं और इसलिए उन्हें जेडीयू के अध्यक्ष पद से हटाया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement