Advertisement

नीतीश के बेटे का होगा पॉलिटिकल डेब्यू? JDU दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर- 'बिहार करे पुकार, आइए निशांत कुमार'

निशांत कुमार ने राजनीति में एंट्री करने को लेकर अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं और इस सवाल पर चुप्पी साध जाते हैं. मगर जनता दल यूनाइटेड से लेकर बीजेपी तक कई नेताओं ने नीतीश कुमार के बेटे की राजनीति में एंट्री की वकालत की है. पिछले कुछ दिनों से बिहार की राजनीति में निशांत के राजनीति में आने को लेकर चर्चाएं भी खूब हो रही हैं और ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं कि वह होली के बाद राजनीति में आ सकते हैं.

पटना में जदयू दफ्तर के बाहर नीतीश कुमार के बेटे निशांत की पॉलिटिक्स में एंट्री की मांग को लेकर लगे पोस्टर. (Aajtak Photo) पटना में जदयू दफ्तर के बाहर नीतीश कुमार के बेटे निशांत की पॉलिटिक्स में एंट्री की मांग को लेकर लगे पोस्टर. (Aajtak Photo)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 22 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:55 AM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री की कयासबाजी को लेकर लगातार सियासत गरमाई हुई है. पटना में जनता दल यूनाइटेड के दफ्तर के बाहर शनिवार को निशांत कुमार के राजनीति में आने की अपील करते हुए कई पोस्टर लगाए गए. पोस्ट पर लिखा हुआ था, 'बिहार करे पुकार, आइए निशांत कुमार'. निशांत के राजनीति में आने को लेकर केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी ने भी वकालत की. 

Advertisement

जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा, 'अगर डॉक्टर का बेटा डॉक्टर बनता है तो अच्छा है, IAS का बेटा IAS बनता है तो काबिल है और इंजीनियर का बेटा इंजीनियर बनता है तो होनहार है. मगर नेता का बेटा नेता बनता है तो कई सवाल उठते हैं, जो ठीक नहीं है. राजनीति में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत का स्वागत है. मेरी पार्टी निशांत के साथ है.' वहीं जनता दल यूनाइटेड की सहयोगी पार्टी बीजेपी ने भी निशांत कुमार के राजनीति में आने की अटकलों का स्वागत किया है.

यह भी पढ़ें: 'मुख्यमंत्री के अंदर सुपरनैचुरल पावर आ गई है", जानिए नीतीश कुमार को लेकर ऐसा क्यों बोले बिहार BJP प्रमुख

वह राजनीति में आना चाहें तो उनका स्वागत: भाजपा

भाजपा प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने कहा, 'अगर जनता और राजनीतिक दल (जदयू) के लोग चाह रहे हैं कि कोई युवा राजनीति में आए तो इसका स्वागत होना चाहिए. ऐसा तो नहीं है कि राजनीतिक दल को किसी के बेटे के हाथ में देने की बात हो रही है, जैसा कि लालू प्रसाद ने किया. उन्होंने तो अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बना दिया था. अगर कोई पढ़ा लिखा युवा और पेशे से इंजीनियर है, वह राजनीति में आना चाहता है तो उसका स्वागत होना चाहिए.'

Advertisement

जनता दल यूनाइटेड के भी कई नेताओं ने निशांत कुमार को राजनीति में उतरने की बात कही है. मगर नीतीश कुमार के बेहद करीबी नेता और बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने निशांत की राजनीति में एंट्री को लेकर नपा तुला जवाब दिया. विजय चौधरी ने कहा, 'यह पार्टी नीतीश कुमार ने खड़ी की है और पार्टी में कोई भी चीज होगी तो नीतीश कुमार की मर्जी से होगी. इसमें किसी दूसरे को दिमाग लगाने की जरूरत नहीं है और ना ही सलाह देने की.'

यह भी पढ़ें: दिल्ली में शपथ ग्रहण समारोह से नदारद रहे CM नीतीश कुमार, महागठबंधन में वापसी की अटकलें तेज

हमें तो खुशी होगी, उनका स्वागत है: तेजस्वी यादव

दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी निशांत के राजनीति में आने का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में कोई भी राजनीति में आ सकता है और सबका स्वागत होना चाहिए. तेजस्वी यादव ने कहा, 'क्यों नहीं करेंगे स्वागत? लोकतंत्र में सबका अधिकार है राजनीति में आने का. उनको अगर लगता है कि समाज सेवा करना है तो वह राजनीति में आएं. हमें कोई दिक्कत नहीं है. हमें तो खुशी होगी, उनका स्वागत है.'

निशांत कुमार ने राजनीति में एंट्री करने को लेकर अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं और इस सवाल पर चुप्पी साध जाते हैं. मगर जनता दल यूनाइटेड से लेकर बीजेपी तक कई नेताओं ने नीतीश कुमार के बेटे की राजनीति में एंट्री की वकालत की है. पिछले कुछ दिनों से बिहार की राजनीति में निशांत के राजनीति में आने को लेकर चर्चाएं भी खूब हो रही हैं और ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं कि वह होली के बाद राजनीति में आ सकते हैं. मगर इसको लेकर ना ही नीतीश कुमार और ना ही उनके बेटे ने कुछ भी कहा है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement