Advertisement

'बिहार में जीत के बाद नीतीश ही होंगे सीएम', चिराग ने किया साफ, तेजस्वी पर भी पलटवार

बिहार में चुनाव से पहले एनडीए की तरफ से नीतीश कुमार को एक बार फिर सीएम का चेहरा घोषित किए जाने की मांग के बीच केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया है. चिराग ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि चुनाव में जीत के बाद भी नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे. उन्होंने निशांत कुमार की राजनीति में आने पर भी प्रतिक्रिया दी है.

चिराग पासवान ने तेजस्वी पर साधा निशाना चिराग पासवान ने तेजस्वी पर साधा निशाना
aajtak.in
  • पटना,
  • 01 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 10:36 PM IST

केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने शनिवार को दावा किया कि बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए की जीत के बाद जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार ही एक बार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए चिराग पासवान ने नीतीश कुमार के बेटे निशांत के राजनीति में आने की संभावना पर कहा कि यह उनका व्यक्तिगत फैसला होना चाहिए. साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वह राजनीति में ज़िम्मेदारी से बोलें और अनावश्यक बयानबाजी से बचना चाहिए.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'यदि निशांत राजनीति में आते हैं, तो मैं इसका स्वागत करूंगा, लेकिन तेजस्वी यादव को यह समझना चाहिए कि विपक्ष के नेता के तौर पर उन्हें जिम्मेदारी से बयान देना चाहिए. अगर उन्हें किसी साजिश की जानकारी है, तो वो सार्वजनिक आरोप लगाने के बजाय सीधे नीतीश कुमार से मिलकर बात करें.'

एनडीए के नेतृत्व में चुनाव लड़ने का दावा

हाजीपुर से सांसद चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को 74वें जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि एनडीए उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ने और जीतने के लिए तैयार है. उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनाव के बाद नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे.

पासवान का यह बयान तब आया है जब यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि बीजेपी जेडीयू के साथ सत्ता में "छोटे भाई" की भूमिका निभाने से तंग आ चुकी है और भविष्य में कोई बड़ा राजनीतिक उलटफेर हो सकता है. यह भी कहा जा रहा है कि यदि बीजेपी ने नीतीश कुमार का समर्थन वापस लिया तो वो फिर से विपक्षी दलों का रुख कर सकते हैं.

Advertisement

तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार

तेजस्वी यादव ने हाल ही में एनडीए सरकार के 20 साल के शासन की तुलना एक जर्जर पुरानी गाड़ी से की थी और कुछ नए मंत्रियों पर आपराधिक रिकॉर्ड होने का आरोप लगाया था. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए चिराग पासवान ने कहा, "अगर वे दूसरों पर उंगली उठाएंगे, तो खुद पर भी सवाल उठने लगेंगे. यदि वो 20 साल की बात करते हैं, तो जनता को राजद के 15 साल भी याद आएंगे, जब बिहार अपराध और अराजकता के लिए बदनाम था.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement