Advertisement

दरभंगा: 'अब झांसी की रानी बनने की जरूरत...', शस्त्र पूजा के बाद बोली दुर्गा वाहिनी की महिला सदस्य

दरभंगा के लहेरियासराय स्थित कान्हा विवाह भवन में शस्त्र पूजा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जहां बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं. इस दौरान महिलाओं की शक्तियों पर चर्चा की गई, जिसमें विहिप और बजरंग दल के कई कार्यकर्ताओं ने अपने भाषण दिए. उन्होंने महिलाओं को घरों से बाहर निकलकर अपने शास्त्रों और धर्म की रक्षा करने के साथ-साथ खुद की रक्षा करने का उपदेश दिया.

शस्त्र पूजा के बाद महिलाओं ने लगाए जय श्री राम के नारे. शस्त्र पूजा के बाद महिलाओं ने लगाए जय श्री राम के नारे.
प्रह्लाद कुमार
  • दरभंगा,
  • 13 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 9:54 PM IST

बिहार के दरभंगा में रविवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के लोगों ने दुर्गा वाहिनी से जुड़ी दर्जनों महिलाओं के बीच हथियार के तौर पर तलवारें बांटी. इस दौरान उत्साह से भरी महिलाओं ने जय श्री राम के अलावा दुर्गा भवानी के नारे भी लगाए. इस दौरान दुर्गा माता के साथ भारत माता की तस्वीर के अलावा शास्त्रों की भी पूजा की गई.

Advertisement

दरअसल, दरभंगा के लहेरियासराय स्थित कान्हा विवाह भवन में शस्त्र पूजा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जहां बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं. इस दौरान महिलाओं की शक्तियों पर चर्चा की गई, जिसमें विहिप और बजरंग दल के कई कार्यकर्ताओं ने अपने भाषण दिए. उन्होंने महिलाओं को घरों से बाहर निकलकर अपने शास्त्रों और धर्म की रक्षा करने के साथ-साथ खुद की रक्षा करने का उपदेश दिया.

ये भी पढ़ें- बिहार के दरभंगा में बाढ़ का कहर... डूबने से अब तक पांच लोगों की हुई मौत

साथ ही कहा कि धर्म की रक्षा के लिए शस्त्र उठाना जरूरी है. उन्होंने सभी हिंदुओं से अपने घरों में शस्त्र रखने की भी अपील की. वहीं तलवार प्राप्त करने वाली दुर्गा वाहिनी की सदस्य ने भी स्पष्ट शब्दों में कहा कि आज के समय में महिलाओं को राजकुमारी की जगह झांसी की रानी बनने की जरूरत है, ताकि बुराई और राक्षसों का नाश हो सके. वर्तमान परिस्थिति में देश में कई तरह की बुराई और राक्षस मौजूद हैं.

Advertisement

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के जिला मंत्री अभिषेक रंजन ने कहा कि हर साल नवरात्रि के अवसर पर शस्त्र पूजा की जाती है. आज दुर्गा वाहिनी की सैकड़ों महिला सदस्यों को शस्त्र वितरित किए गए हैं. इसका उद्देश्य महिलाओं को सशक्त और शक्तिशाली बनाना है. अगर वे सशक्त होंगी, तो हमारा देश और सनातन दोनों सशक्त होंगे. हमारे मंत्री गिरिराज सिंह जी सही कह रहे हैं, सभी हिंदुओं को अपने घरों में शस्त्र अवश्य रखना चाहिए.

महिलाओं को झांसी की रानी बनने की जरूरत

तलवार प्राप्त करने वाली प्रति पदा ने कहा कि अब समय आ गया है कि महिलाओं को झांसी की रानी बनने की जरूरत है. महिलाओं को राजकुमारी की जगह झांसी की रानी बनना होगा. तभी धर्म और देश की रक्षा हो सकेगी. इससे भारतीय महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ेगा. आज समाज में जिस तरह से चीजें हो रही हैं, उसमें बेटियों को आगे बढ़ाना होगा. हमें उन्हें शिक्षित कर सशक्त बनाना है और उन्हें झांसी की रानी भी बनाना है.

'कानून भी हमें ऐसा करने की इजाजत देता है'

पल्लवी सिंह ने कहा कि आज दुर्गा वाहिनी की सभी महिलाएं एकत्रित हुई हैं. यहां सभी महिलाओं को एकत्रित होने के लिए बुलाया गया है और उन्हें आत्मरक्षा के लिए तलवारें वितरित की गई हैं. तलवार उठाना हिंसा फैलाना नहीं है, लेकिन आत्मरक्षा के लिए हथियार उठाना कोई गलत बात नहीं है. कानून भी हमें ऐसा करने की इजाजत देता है. लेकिन वर्तमान समय इतना खराब है कि हमें नहीं पता कि हम जिसके साथ बैठे हैं वह कब हमारे लिए खतरा बन जाए. तब महिलाएं अपनी रक्षा खुद कर सकती हैं. हमारे देवी-देवताओं के हाथों में भी हथियार हैं, जिन्होंने दानवों और शैतानों का नाश किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement