Advertisement

Bihar: रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में सिमरिया घाट पर दीपोत्सव, एक लाख दिये जले

बेगूसराय में उत्तरदायिनी सिमरिया गंगा धाम पर एक लाख दीप माला का आयोजन किया गया. इस मौके पर गिरिराज सिंह ने कहा कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद सिमरिया में दीप ही दीप दिख रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद उनका आशीर्वाद पूरे देश के सनातनियों को मिलेगा.

सिमरिया गंगा धाम में एक लाख दीये जलाए गए सिमरिया गंगा धाम में एक लाख दीये जलाए गए
सौरभ कुमार
  • बेगूसराय ,
  • 22 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:28 PM IST

बिहार के बेगूसराय में उत्तरदायिनी सिमरिया गंगा धाम पर एक लाख दीप माला का आयोजन किया गया. सिमरिया गंगा घाट किनारे एक लाख दीप माला बनाई गई. इस दीप माला में सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी शामिल हुए. गंगा समग्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह उर्फ लल्लू बाबू और भाजपा के विधान पार्षद सर्वेश कुमार के नेतृत्व में या दीप माला का आयोजन किया गया है. 

Advertisement

इस आयोजन के मौके पर हजारों की संख्या में रामभक्त शामिल हुए और पूरे घाट पर दीप जलाए गए. दीपमाला के साथ ही मां गंगा की भव्य आरती की गई. गिरिराज सिंह ने कहा कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद सिमरिया में दीप ही दीप दिख रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद उनका आशीर्वाद पूरे देश के सनातनियों को मिलेगा.

सिमरिया गंगा धाम पर जलाए गए लाखों दिये

बिहार में भी लोगों में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर जबरदस्त क्रेज दिखा. अमूमन घरों में रहने वाले लोग चौक-चौराहों पर नजर आए.  हाजीपुर में जगह-जगह चौक चौराहों पर LED TV का इंतजाम किया गया है. सभी जगह सडकों पर लोग आजतक पर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पल -पल के गवाह बन रहे हैं.

पटना में कई जगहों पर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ

Advertisement

राजधानी पटना में कई जगहों पर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पटना के डाक बंगला चौराहे पर भव्य राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया. शाम 51000 दीये जलाए गए.  वहीं राम मंदिर के आकार का रथ काफी आकर्षित कर रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement