Advertisement

बाइक पार्किंग को लेकर दो पक्षों के बीच चाकूबाजी… एक की मौत, 3 घायल 

बिहार के छपरा में बाइक पार्किंग के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है. विवाद बढ़ता गया और एक पक्ष ने चाकूबाजी कर दी, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. 

आलोक कुमार जायसवाल
  • छपरा ,
  • 29 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST

बिहार में छपरा शहर के नगर थाना क्षेत्र में बाइक खड़ी करने के विवाद में चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया गया. इस वारदात में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं, एक महिला की भी लाठी-डंडों से पिटाई की गई है. महिला को भी गंभीर चोट आई हैं. 

घटना नगर थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन के पास की है. मृतक दीपक के बड़े भाई प्रमोद ने बताया कि रात में उसके घर कुछ मेहमान आए थे. उनकी बाइक सड़क पर खड़ी थी. पड़ोसी ने बाइक सड़क पर नहीं लगाने के लिए कहते हुए विवाद शुरू कर दिया. इसके बाद दोनों पक्षों में हाथापाई और लड़ाई हो गई, जिसे लोगों ने समझा-बुझाकर शांत करवा दिया. 

Advertisement

सुबह तैयारी के साथ किया हमला 

मगर, सुबह दूसरे पक्ष ने पूरी तैयारी के साथ लाठी-डंडों और चाकू से लैस होकर हमला कर दिया. इसमें 22 साल का दीपक चाकू के वार से गंभीर रूप से घायल हो गया. साथ ही अन्य दो लोग भी चाकूबाजी में घायल हो गए. हमलावरों ने एक महिला को भी लाठी डंडे से पीटा. 

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. 

मार्च में होनी थी दीपक की शादी 

सदर अस्पताल के चिकित्सक ने इलाज के दौरान दीपक को मृत घोषित कर दिया. उसकी मार्च 2024 में शादी होने वाली थी. सारण पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव मंगला ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement