Advertisement

'हम 2 साल से अलग रह रहे', लॉरेंस के खिलाफ पप्पू यादव के बयान से पत्नी रंजीत रंजन का किनारा

पप्पू यादव हाल ही में मुंबई दौरे पर पहुंचे थे. उन्होंने मुंबई से लौटने के बाद एक्स पर एक पोस्ट में कहा था कि वह फिल्म सलमान खान से नहीं मिल पाए क्योंकि एक्टर शहर से बाहर शूटिंग में व्यस्त थे. उन्होंने कहा था, "वह निडर और बहादुर हैं और उन्होंने अपने काम और मानवता को पहली प्राथमिकता दी है. मैंने उनसे कहा कि मैं हर परिस्थिति में आपके साथ हूं."

पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन का बयान सामने आया है पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन का बयान सामने आया है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 9:25 PM IST

राज्यसभा कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने बुधवार को कहा कि उनका या उनके परिवार का अपने पति और पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के बयान से कोई लेना-देना नहीं है, जिन्होंने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को फिल्म स्टार सलमान खान को धमकी देने के लिए चुनौती दी है. दरअसल, मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश यादव उर्फ पप्पू यादव ने एक्स पर घोषणा की थी कि अगर कानून अनुमति देता है, तो वह लॉरेंस बिश्नोई के पूरे नेटवर्क को 24 घंटे के भीतर खत्म कर देंगे.

Advertisement

इसके कुछ दिनों बाद उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के साथ एकजुटता व्यक्त की, जो काले हिरणों की हत्या को लेकर बिश्नोई के निशाने पर हैं. लॉरेंस के खिलाफ दिए बयान के बाद पप्पू यादव को फोन पर धमकी भी मिली. 

पीटीआई के मुताबिक पप्पू यादव के बयान पर उनकी पत्नी रंजीत रंजन ने कहा, "पप्पू जी और मेरा राजनीतिक करियर अलग-अलग है और हमारे बीच मतभेद भी हैं. पिछले डेढ़-दो साल से हम अलग-अलग रह रहे हैं. उन्होंने जो भी बयान दिया है, उससे मेरा या मेरे बच्चों का कोई लेना-देना नहीं है."

उन्होंने इस घटनाक्रम को कानून-व्यवस्था का मुद्दा बताया और कहा कि सरकार को इस पर गौर करना चाहिए. उन्होंने कहा, "उनके बयान से मेरा या मेरे परिवार का कोई लेना-देना नहीं है."

बता दें कि पप्पू यादव हाल ही में मुंबई दौरे पर पहुंचे थे. उन्होंने मुंबई से लौटने के बाद एक्स पर एक पोस्ट में कहा था कि वह फिल्म सलमान खान से नहीं मिल पाए क्योंकि एक्टर शहर से बाहर शूटिंग में व्यस्त थे. उन्होंने कहा था, "वह निडर और बहादुर हैं और उन्होंने अपने काम और मानवता को पहली प्राथमिकता दी है. मैंने उनसे कहा कि मैं हर परिस्थिति में आपके साथ हूं." 

Advertisement

पप्पू यादव ने बाद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखा, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से धमकी भरे कॉल के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की गई. पूर्णिया के सांसद ने शाह को लिखे अपने दो पन्नों के पत्र को मीडिया के साथ साझा किया, जिसकी प्रतियां बिहार के मुख्यमंत्री और राज्य के अन्य शीर्ष अधिकारियों को भेजी गई हैं. 

21 अक्टूबर को लिखे गए इस पत्र को सोमवार को सार्वजनिक किया गया, जब मीडिया के एक वर्ग ने बिश्नोई के एक कथित सहयोगी से दुबई के नंबर से की गई कॉल की एक ऑडियो क्लिप भी चलाई. अपने 'वाई' श्रेणी के सुरक्षा कवर को 'जेड' में अपग्रेड करने की मांग करने के अलावा, यादव ने बिहार भर में होने वाले सभी समारोहों में पुलिस एस्कॉर्ट की भी मांग की और चेतावनी दी कि अगर मेरी हत्या हो जाती है, तो इसका दोष केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकार पर भी पड़ेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement