
बिहार से एक बार फिर से पासवान परिवार के बीच तकरार की खबरें सामने आ रही है. इस बार सियासी लड़ाई की जगह संपत्ति विवाद का मामला सामने आया है. दिवंगत रामविलास पासवान की पहली पत्नी राजकुमारी देवी ने आरोप लगाया है कि देवर पशुपति कुमार पारस और रामचंद्र पासवान की पत्नी ने उन्हें घर से निकाल दिया. राजकुमारी ने अपने बेटे और चिराग पासवान को सलाह दी है कि संपत्ति विवाद को जल्द ही सुलझा लें.
क्या है पूरा मामला?
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के परिवार के बीच खगड़िया के शहर बन्नी गांव स्थित पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद गहरा गया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की पहली पत्नी राजकुमारी देवी ने अपने देवर पशुपति कुमार पारस पर उनके हिस्से का कुछ जमीन अपने पास रखने और जमीन का बटवारा नहीं करने का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें: 'ये सब फालतू की बातें...,' सड़क पर नमाज पढ़ने के विवाद पर बोले चिराग पासवान
वहीं, पशुपति कुमार पारस की पत्नी पर खगड़िया के शहरबंनी गांव स्थित पैतृक आवास के गेट में कुछ समय के लिए तला लगाने का भी आरोप लगाया है. राजकुमारी देवी ने कहा कि देवरानी द्वारा घर में बंद किए जाने के कारण उनकी तबियत बिगड़ गई. वह मानसिक तनाव में है.
राजकुमारी देवी अपने बेटे चिराग पासवान को नसीहत दी कि समय निकालकर पैतृक संपत्ति का बटवारा कर लें. इधर राजकुमारी देवी के बीमार होने की खबर मिलने पर उनके रिश्तेदार उनसे मिलने पहुंचे. राजकुमारी देवी के नाती ने कहा कि उनकी नानी के साथ जो हुआ, वह सही नहीं हुआ, वह वृद्धा है. उनके उम्र का भी ख्याल रखना चाहिए.
यह भी पढ़ें: 'आज मुस्लिमों के लिए RJD-कांग्रेस हितैषी हो गए और हम गुनहगार?', इफ्तार पार्टी में बोले चिराग पासवान
स्वर्गीय रामविलास पासवान ने दो शादियां की थीं. पहली पत्नी राजकुमारी देवी को तलाक देकर रामविलास ने 1983 में रीना शर्मा से दूसरी शादी कर ली थी. चिराग पासवान की मां चिराग पासवान हैं. 2020 में रामविलास पासवान की मौत के बाद चिराग एलजेपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे. लेकिन, 2021 में पशुपति पारस ने पार्टी के अन्य सांसदों के साथ मिलकर चिराग को अध्यक्ष पद से हटाकर खुद अध्यक्ष बन गए. पारस ने एलजेपी तोड़कर अलग RLJP बना ली. चिराग अपने गुट को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) नाम के पार्टी से चालान लगे.